1
निर्गमन 2:24-25
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
परमेश्वर ने उनका कराहना सुना। उसे अब्राहम, इसहाक और याकूब के साथ स्थापित अपने विधान का स्मरण हुआ। परमेश्वर ने इस्राएलियों को देखा। उसने उनकी दुर्दशा पर ध्यान दिया।
Comparar
Explorar निर्गमन 2:24-25
2
निर्गमन 2:23
अनेक वर्षों के बाद मिस्र देश के राजा की मृत्यु हो गई। इस्राएली बेगार के कारण कराहते थे। अत: वे सहायता के लिए चिल्लाने लगे। बेगार से उत्पन्न उनकी दुहाई परमेश्वर तक पहुंची।
Explorar निर्गमन 2:23
3
निर्गमन 2:10
जब बालक बड़ा हुआ, तब मां उसे लेकर फरओ की पुत्री के पास आई। फरओ की पुत्री ने बालक को अपना पुत्र मान लिया। उसने कहा, ‘मैंने इसे जल से निकाला है,’ इसलिए उसने बालक का नाम मूसा रखा।
Explorar निर्गमन 2:10
4
निर्गमन 2:9
फरओ की पुत्री ने उससे कहा, ‘इस बच्चे को ले जाओ और मेरे हेतु इसको दूध पिलाओ। मैं तुम्हें मजदूरी दूंगी।’ अत: वह बालक को ले गयी और उसको दूध पिलाने लगी।
Explorar निर्गमन 2:9
5
निर्गमन 2:5
फरओ की पुत्री नील नदी में स्नान करने आई। उसकी सहेलियां नदी के तट पर टहल रही थीं। फरओ की पुत्री ने कांसों के मध्य टोकरी देखी। उसने टोकरी लाने के लिए अपनी दासी को भेजा।
Explorar निर्गमन 2:5
6
निर्गमन 2:11-12
जब मूसा जवान हुए तब एक दिन यह घटना घटी। वह अपने जाति-भाइयों के पास गए। उन्होंने अपने जाति-भाइयों को भारी बोझ से लदे हुए देखा। उन्होंने यह भी देखा कि एक मिस्र निवासी उनके एक इब्रानी भाई को मार रहा है। मूसा ने इधर-उधर दृष्टि दौड़ायी। जब कोई मनुष्य दिखाई नहीं दिया तब उन्होंने मिस्र-निवासी की हत्या कर दी और उसका शव रेत में छिपा दिया।
Explorar निर्गमन 2:11-12
Inicio
Biblia
Planes
Vídeos