1
उत्पत्ति 50:20
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
तुमने मेरे साथ बुराई की योजना बनायी, किन्तु परमेश्वर ने भलाई के लिए उसका उपयोग किया कि अनेक लोग जीवित बचें, जैसे वे आज भी जीवित हैं।
Параўнаць
Даследуйце उत्पत्ति 50:20
2
उत्पत्ति 50:19
किन्तु यूसुफ ने कहा, ‘मत डरो! क्या मैं परमेश्वर के स्थान पर हूँ?
Даследуйце उत्पत्ति 50:19
3
उत्पत्ति 50:21
अत: तुम मत डरो। मैं तुम्हारा और तुम्हारे छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण करता रहूँगा।’ इस प्रकार यूसुफ ने उन्हें आश्वस्त किया और अपनी प्रेमपूर्ण बातों से उनको शान्ति दी।
Даследуйце उत्पत्ति 50:21
4
उत्पत्ति 50:17
“यूसुफ से कहना कि वह कृपा कर अपने भाइयों के अपराध और पाप को क्षमा करे; क्योंकि उन्होंने उसके साथ बुराई की थी।” अब कृपाकर अपने पिता के परमेश्वर के सेवकों के अपराध क्षमा कीजिए।’ जब उन्होंने ये बातें यूसुफ से कहीं तब वह रो पड़ा।
Даследуйце उत्पत्ति 50:17
5
उत्पत्ति 50:24
यूसुफ ने अपने भाइयों से कहा, ‘मेरी मृत्यु निकट है। किन्तु परमेश्वर तुम्हारी सुध लेगा, और तुम्हें इस देश से निकाल कर उस देश में ले जाएगा, जिसकी शपथ उसने अब्राहम, इसहाक और याकूब से खाई थी।’
Даследуйце उत्पत्ति 50:24
6
उत्पत्ति 50:25
तत्पश्चात् यूसुफ ने इस्राएली लोगों को शपथ खिलाई, ‘परमेश्वर तुम्हारी सुध लेगा, और तुम यहाँ से मेरी अस्थियाँ ले जाना।’
Даследуйце उत्पत्ति 50:25
7
उत्पत्ति 50:26
यूसुफ की मृत्यु एक सौ दस वर्ष की अवस्था में हुई। उन्होंने उसके शव पर मसाले का संलेपन किया, और उसे मिस्र देश में ही एक शव-मंजूषा में रख दिया।
Даследуйце उत्पत्ति 50:26
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа