1
निर्गमन 4:11-12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
प्रभु ने उनसे पुन: कहा, ‘किसने मनुष्य का मुंह बनाया? कौन उसे गूंगा, बहरा, दृष्टिवाला अथवा अन्धा बनाता है? क्या मैं प्रभु ही उसे ऐसा नहीं बनाता? अब जा, मैं तेरी वाणी पर निवास करूंगा। जो बोलना है, वह मैं तुझे सिखाऊंगा।’
Параўнаць
Даследуйце निर्गमन 4:11-12
2
निर्गमन 4:10
मूसा ने प्रभु से कहा, ‘हे मेरे स्वामी, मैं कुशल वक्ता नहीं हूं। मैं न पहले कभी था, और न जब से तू अपने सेवक से वार्तालाप करने लगा है, मैं हूं। मुझे बोलने में कठिनाई होती है और मेरी जीभ लड़खड़ाती है।’
Даследуйце निर्गमन 4:10
3
निर्गमन 4:14
तब प्रभु का क्रोध मूसा के प्रति भड़का। प्रभु ने कहा, ‘क्या लेवी के वंश का हारून तेरा भाई नहीं है? मैं जानता हूं कि वह अच्छे से बोल सकता है। देख, वह तुझसे भेंट करने को आ रहा है। जब वह तुझे देखेगा तब अपने हृदय में आनन्दित होगा।
Даследуйце निर्गमन 4:14
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа