1
निर्गमन 19:5-6
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
अब यदि तुम ध्यान से मेरी बात सुनोगे और मेरे विधान का पालन करोगे, तो तुम सब जातियों में मेरी निज सम्पत्ति बनोगे, क्योंकि समस्त पृथ्वी मेरी ही है। तुम मेरे लिए पुरोहितों का राज्य, एक पवित्र राष्ट्र बनोगे।” तू ये ही बातें इस्राएलियों से कहना।’
Параўнаць
Даследуйце निर्गमन 19:5-6
2
निर्गमन 19:4
“तुमने देखा कि मैंने मिस्र-निवासियों के साथ क्या किया; किस प्रकार तुम्हें बाज के पंखों पर बैठाकर अपने पास तक ले आया।
Даследуйце निर्गमन 19:4
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа