1
उत्पत्ति 37:5
सरल हिन्दी बाइबल
HSS
योसेफ़ ने एक स्वप्न देखा था, जिसे उसने अपने भाइयों को बताया. योसेफ़ के भाई योसेफ़ से ज्यादा नफ़रत करने लगे.
Параўнаць
Даследуйце उत्पत्ति 37:5
2
उत्पत्ति 37:3
इस्राएल अपने सभी बच्चों से ज्यादा योसेफ़ को प्यार करते थे; क्योंकि वह उनके बुढ़ापे की संतान थी. याकोब ने योसेफ़ के लिए रंग बिरंगा वस्त्र बनवाया था.
Даследуйце उत्पत्ति 37:3
3
उत्पत्ति 37:4
योसेफ़ के भाइयों ने देखा कि उनके पिता उनसे ज्यादा योसेफ़ को प्यार करते हैं; इसलिये वे योसेफ़ से नफ़रत करने लगे.
Даследуйце उत्पत्ति 37:4
4
उत्पत्ति 37:9
फिर योसेफ़ ने दूसरा सपना देखा. योसेफ़ ने कहा, “मैंने दूसरा सपना देखा है; मैंने सूरज, चांद और ग्यारह नक्षत्रों को मुझे प्रणाम करते देखा.”
Даследуйце उत्पत्ति 37:9
5
उत्पत्ति 37:11
योसेफ़ के भाई उससे लगातार ईर्ष्या करते रहे. किंतु योसेफ़ के पिता ने इन सभी बातों को अपने मन में रखा.
Даследуйце उत्पत्ति 37:11
6
उत्पत्ति 37:6-7
योसेफ़ ने अपने भाइयों से कहा, “कृपया मेरा स्वप्न सुनिए. हम सब खेत में पूला बांध रहे थे. मैंने देखा कि मेरा पूला उठकर सीधा खड़ा हो गया. और आपके पूले मेरे पूले के आस-पास एकत्र हो गये और मेरे पूले को प्रणाम करने लगे.”
Даследуйце उत्पत्ति 37:6-7
7
उत्पत्ति 37:20
चलो, उसकी हत्या कर यहां किसी गड्ढे में फेंक दें, और हम कह देंगे, कि उसे किसी जंगली जानवर ने खा लिया; फिर हम देखते हैं उसके स्वप्न का क्या होता है.”
Даследуйце उत्पत्ति 37:20
8
उत्पत्ति 37:28
उसी समय कुछ मिदियानी व्यापारी वहां से निकले, तब उन्होंने उनकी सहायता से योसेफ़ को गड्ढे से ऊपर खींच निकाला और उसे इशमाएलियों को बीस चांदी के सिक्कों में बेच दिया.
Даследуйце उत्पत्ति 37:28
9
उत्पत्ति 37:19
उन्होंने कहा, “यह लो, आ गया स्वप्न देखनेवाला!
Даследуйце उत्पत्ति 37:19
10
उत्पत्ति 37:18
जब भाइयों ने दूर से योसेफ़ को आते देखा, उसके नज़दीक आने के पहले ही उन्होंने उसको मार डालने का विचार किया.
Даследуйце उत्पत्ति 37:18
11
उत्पत्ति 37:22
बल्कि हम उसे बंजर भूमि के किसी गड्ढे में डाल देते हैं,” रियूबेन ने ऐसा इसलिये कहा कि वह योसेफ़ को बचाकर पिता को सौंप देना चाहता था.
Даследуйце उत्पत्ति 37:22
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа