YouVersion 標識
搜索圖示

परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना

परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना

5天

हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये पधारें: https://www.wearezion.co/bible-plan