1
प्रेरितों 4:12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा मुक्ति नहीं है; क्योंकि समस्त संसार में मनुष्यों को कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हमें मुक्ति मिल सकती है।”
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí प्रेरितों 4:12
2
प्रेरितों 4:31
उनकी प्रार्थना समाप्त होने पर वह स्थान, जहाँ वे एकत्र थे, हिल गया। सब पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गये और निर्भीकता के साथ परमेश्वर का वचन सुनाने लगे।
Ṣàwárí प्रेरितों 4:31
3
प्रेरितों 4:29
प्रभु! अब तू उनकी धमकियों पर ध्यान दे और अपने सेवकों को यह कृपा प्रदान कर कि वे निर्भीकता से तेरा वचन सुनायें।
Ṣàwárí प्रेरितों 4:29
4
प्रेरितों 4:11
यह वह पत्थर हैं, ‘जिसे आप, कारीगरों ने तुच्छ समझा था और जो कोने की नींव का पत्थर बन गया है।’
Ṣàwárí प्रेरितों 4:11
5
प्रेरितों 4:13
पतरस और योहन की निर्भीकता देख कर और यह जानकर कि वे अशििक्षत तथा साधारण मनुष्य हैं, धर्म-महासभा के सदस्य अचम्भे में पड़ गये। फिर, वे पहचान गये कि ये तो येशु के साथ रह चुके हैं
Ṣàwárí प्रेरितों 4:13
6
प्रेरितों 4:32
विश्वासियों का समुदाय एक हृदय और एक प्राण था। उनमें कोई भी अपनी सम्पत्ति को अपना नहीं समझता था। जो कुछ उनके पास था, उस में सब का साझा था।
Ṣàwárí प्रेरितों 4:32
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò