1
प्रेरितों 17:27
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
कि वे परमेश्वर को ढूंढ़े और उसे खोजते हुए सम्भवत: उसे प्राप्त करें − यद्यपि वास्तव में वह हम में से किसी से भी दूर नहीं है।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí प्रेरितों 17:27
2
प्रेरितों 17:26
उसने एक ही मूल से समस्त मनुष्यजाति को उत्पन्न किया है कि वह सारी पृथ्वी पर बस जाए। उसने मनुष्यों के नियत समयों और निवास के सीमा-क्षेत्रों को निर्धारित किया है
Ṣàwárí प्रेरितों 17:26
3
प्रेरितों 17:24
“जिस परमेश्वर ने विश्व तथा उसमें जो कुछ है, वह सब बनाया है, और जो आकाश और पृथ्वी का प्रभु है, वह हाथ से बनाये हुए मन्दिरों में निवास नहीं करता।
Ṣàwárí प्रेरितों 17:24
4
प्रेरितों 17:31
क्योंकि उसने वह दिन निश्चित किया है, जिस में वह एक पूर्व-निर्धारित व्यक्ति द्वारा समस्त संसार का न्यायपूर्वक विचार करेगा। परमेश्वर ने उस व्यक्ति को मृतकों में से पुनर्जीवित कर सब को अपने इस निश्चय का प्रमाण दिया है।”
Ṣàwárí प्रेरितों 17:31
5
प्रेरितों 17:29
यदि हम परमेश्वर की संतान हैं, तो हमें यह नहीं समझना चाहिए कि परमात्मा सोने, चाँदी या पत्थर की मूर्ति के सदृश है, जो मनुष्य की कला तथा कल्पना की उपज है।
Ṣàwárí प्रेरितों 17:29
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò