1
प्रेरितों 16:31
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
उन्होंने उत्तर दिया, “आप प्रभु येशु पर विश्वास कीजिए, तो आप को और आपके परिवार को मुक्ति प्राप्त होगी।”
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí प्रेरितों 16:31
2
प्रेरितों 16:25-26
आधी रात के समय जब पौलुस तथा सीलास प्रार्थना कर रहे थे और परमेश्वर की स्तुति गा रहे थे और कैदी उन्हें सुन रहे थे तो एकाएक इतना भारी भूकम्प हुआ कि बन्दीगृह की नींव हिल गयी। उसी क्षण सब द्वार खुल गये और सब कैदियों की बेड़ियाँ खुल गयीं।
Ṣàwárí प्रेरितों 16:25-26
3
प्रेरितों 16:30
उसने उन्हें बाहर ले जा कर कहा, “सज्जनो, मुक्ति प्राप्त करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?”
Ṣàwárí प्रेरितों 16:30
4
प्रेरितों 16:27-28
बन्दीगृह का अधीक्षक जाग उठा और बन्दीगृह के द्वार खुले देख कर समझा कि कैदी भाग गये हैं। इसलिए उसने तलवार खींच कर आत्महत्या करनी चाही; किन्तु पौलुस ने ऊंचे स्वर से पुकार कर कहा, “अपने आपको कोई हानि न पहुँचाओ। हम सब यहीं हैं।”
Ṣàwárí प्रेरितों 16:27-28
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò