1
1 कुरिन्थियों 1:27
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
ज्ञानियों को लज्जित करने के लिए परमेश्वर ने उन लोगों को चुना है, जो संसार की दृष्टि में मूर्ख हैं। शक्तिशालियों को लज्जित करने के लिए उसने उन लोगों को चुना है, जो संसार की दृष्टि में दुर्बल हैं।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 1:27
2
1 कुरिन्थियों 1:18
जो विनाश के मार्ग पर चलते हैं, वे क्रूस की शिक्षा को ‘मूर्खता’ समझते हैं। किन्तु हम लोगों के लिए, जो मुक्ति के मार्ग पर चलते हैं, वह परमेश्वर का सामर्थ्य है
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 1:18
3
1 कुरिन्थियों 1:25
क्योंकि परमेश्वर की ‘मूर्खता’ मनुष्यों के ज्ञान से अधिक विवेकपूर्ण और परमेश्वर की ‘दुर्बलता’ मनुष्यों की शक्ति से अधिक शक्तिशाली है।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 1:25
4
1 कुरिन्थियों 1:9
परमेश्वर सत्यप्रतिज्ञ है। उसी ने आप लोगों को अपने पुत्र हमारे प्रभु येशु मसीह के सहभागी बनने के लिए बुलाया है।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 1:9
5
1 कुरिन्थियों 1:10
भाइयो और बहिनो! हमारे प्रभु येशु मसीह के नाम पर मैं आप लोगों से यह अनुरोध करता हूँ-आप लोग एकमत हो कर दलबन्दी से दूर रहें। आप एक-दूसरे से मेल-मिलाप करें और हृदय तथा मन से पूर्ण रूप से एक हो जायें।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 1:10
6
1 कुरिन्थियों 1:20
हम में इस संसार के ज्ञानी, शास्त्री और दार्शनिक कहाँ है? क्या परमेश्वर ने इस संसार के ज्ञान को मूर्खतापूर्ण नहीं प्रमाणित किया है?
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 1:20
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò