1
उत्पत्ति 3:6
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
स्त्री ने देखा कि आहार के लिए वृक्ष उत्तम है। वह आंखों को लुभाता है, और बुद्धिमान बनने के लिए वांछनीय है। अत: उसने उसका फल तोड़ा, और उस को खाया। उसने अपने पति को भी दिया, जो उसके साथ था, और उसने भी खाया।
Primerjaj
Razišči उत्पत्ति 3:6
2
उत्पत्ति 3:1
उन सब वन-प्राणियों में जिन्हें प्रभु परमेश्वर ने रचा था, सबसे अधिक धूर्त सांप था। उसने स्त्री से पूछा, ‘क्या सचमुच परमेश्वर ने कहा है कि तुम उद्यान के किसी भी पेड़ का फल न खाना?’
Razišči उत्पत्ति 3:1
3
उत्पत्ति 3:15
मैं तेरे और स्त्री के बीच, तेरे वंश और स्त्री के वंश के मध्य शत्रुता उत्पन्न करूँगा। वह तेरा सिर कुचलेगा, और तू उसकी एड़ी डसेगा।’
Razišči उत्पत्ति 3:15
4
उत्पत्ति 3:16
प्रभु परमेश्वर ने स्त्री से कहा, ‘मैं तेरी प्रसव-पीड़ा को असहनीय बनाऊंगा। तू पीड़ा से ही बच्चों को जन्म देगी। तेरी इच्छाएं पति के लिए होंगी। वह तुझ पर शासन करेगा।’
Razišči उत्पत्ति 3:16
5
उत्पत्ति 3:19
तू तब तक अपने पसीने की रोटी खाएगा, जब तक उस भूमि में न लौटे जिससे तू बनाया गया था। तू तो मिट्टी है, और मिट्टी में ही मिल जाएगा।’
Razišči उत्पत्ति 3:19
6
उत्पत्ति 3:17
प्रभु परमेश्वर ने मनुष्य से कहा, ‘तूने अपनी पत्नी की बात सुनी, और उस पेड़ का फल खाया जिसके विषय में मैंने आज्ञा दी थी कि “उसका फल न खाना।” अतएव तेरे कारण भूमि शापित हुई। उसकी फसल खाने के लिए तुझे जीवनभर कठोर परिश्रम करना पड़ेगा।
Razišči उत्पत्ति 3:17
7
उत्पत्ति 3:11
प्रभु परमेश्वर ने पूछा, ‘किसने तुझसे कहा कि तू नंगा है? क्या तूने उस पेड़ का फल खाया है, जिसे न खाने के लिए मैंने तुझे आज्ञा दी थी?’
Razišči उत्पत्ति 3:11
8
उत्पत्ति 3:24
उसने मनुष्य को निकाल दिया। उसने जीवन के वृक्ष की ओर जाने वाले मार्ग की रखवाली करने के लिए अदन के उद्यान की पूर्व दिशा में करूबों को तथा चारों ओर घूमने वाली ज्वालामय तलवार को नियुक्त किया।
Razišči उत्पत्ति 3:24
9
उत्पत्ति 3:20
मनुष्य ने अपनी पत्नी का नाम हव्वा रखा, क्योंकि वह समस्त जीवन-धारी प्राणियों की माता बनी।
Razišči उत्पत्ति 3:20
Domov
Sveto pismo
Bralni načrti
Videoposnetki