महिमा को फिर से पानाਨਮੂਨਾ

साधारण व सामान्य में महिमा
यदि विवाह और घर बसाने की बात करें तो यूसुफ और मरियम उम्र में छोटे और अनुभवहीन थे,लेकिन उनके हमबदन होने पहले ही उन्हें पालन पोषण करने की बड़ी बुलाहट के लिए चुन लिया गया था। वे किसी साधारण बच्चे के नहीं वरन परमेश्वर के पुत्र के परिजन थे। चलिए उनके जीवन पर पड़े दबाव पर चर्चा करते हैं। जब हम लूका अध्याय2को पढ़ते हैं तो हमें पता चलता है कि उन्हें राष्ट्रीय जनगणना में अपना नाम लिखाने के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ा। उन्हें मज़बूरी में मरियम के प्रसव की तिथी के नजदीकी दिनों में यात्रा करनी पड़ी जिसके परिणाम स्वरूप मरियम ने बेतलेहम में एक गौशाले में बच्चे को जन्म दिया। यह बड़ी मनोहर बात है कि परमेश्वर ने जानबूझकर इतिहास को इस तरह से रचा और नियोजित किया कि उनका बहुमूल्य पुत्र अति साधारण स्थान में पैदा हुआ। यदि हम साधारण जगह की बात करें तो,मरियम ने अपने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर चरनी में रखा क्योंकि सराय में उनके ठहरने के लिए कोई जगह नहीं थी। वहां पर निश्चय ही जानवरों का कोलाहल,गौशाले की बदबू और गौशाले में पायी जाने वाली सामान्य चीज़ें भी होंगी।
वर्तमान काल में टेलीविज़न और सोशल मीडिया के आने के बाद हम अपने जीवन में असाधारण,सम्पादित और सफल जीवन जीने का दबाव महसूस करते हैं। हम सुन्दर दिखना,सर्वश्रेष्ठ वस्त्र पहिनना और सर्वश्रेष्ठ उत्सवों का आयोजन करना तथा दूसरों की तुलना में अच्छे घरों का निर्माण करना चाहते हैं। हम सोचते हैं कि साधारण जीवन नीरस होता है। हम सोचते हैं कि सांसारिक जीवन नीरस होता है। हम भूल जाते हैं कि हमारे साधारण जीवन में यीशु के हस्तक्षेप की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। हम इस लोक में पाए जाने वाले आनन्द को तुच्छ समझते हैं।
MSG(मेसेज) संस्करण रोमियों12अध्याय1पद में इस प्रकार से लिखा है“मैं तुमसे यह चाहता हूं,कि प्रभु की मदद सेः अपने दैनिक,सामान्य जीवन को लेकर-अर्थात अपने सोने,खाने,अपनी सैर,और अपने घूमने फिरने-परमेश्वर के सामने बलिदान के रूप में चढ़ाओ। परमेश्वर द्वारा आपके लिए किये गये कामों को स्वीकार करना ही परमेश्वर की प्रति आपकी सबसे बड़ी सेवा है।”
यदि आप अपने जीवन यीशु को सौंप देते हैं तो आप अपने साधारण जीवन को असाधारण उद्देश्य के साथ जी सकते हैं। ऐसा करके,आप बहुतायत से परमेश्वर की महिमा करते हैं।
उदघोषणाः यीशु - मेरा जीवन आपका है। उसका हर एक भाग आपका है। मैं जानता हूं कि आप इसे सर्वश्रेष्ठ ढंग से इस्तेमाल करेंगे।
ਪਵਿੱਤਰ ਸ਼ਾਸਤਰ
About this Plan

हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।
More
Related Plans

The Revelation of Jesus

Journey Through Isaiah & Micah

Win Your Child’s Heart

Bible for Children 30 Day

Refocus

The Path: What if the Way of Jesus Is Different Than You Thought?

Shining the Light on Mental Health - Film + Faith

That Makes Sense: A Gentle Reflection on the Origins of Addiction, How to Understand It, and How to Offer Yourself Grace

Temptation's 3 Stages: Where Most Christians Give Up
