महिमा को फिर से पानाਨਮੂਨਾ

आलौकिकता में महिमा
क्रिसमस की सम्पूर्ण कहानी,एक स्वर्गदूत द्वारा यीशु के जन्म के बारे में मरियम को बताने से लेकर पूर्व से आने वाले तीन ज्योतिषियों द्वारा दण्डवत करने आने तक की सारी घटनाएं आलौकिक बातों से भरपूर हैं। ज़रा सोच कर देखें,स्वर्गदूत द्वारा एक पिता बनने वाले व्यक्ति को आने वाले खतरे के बारे में सतर्क करना,एक ज्योतिष विद्या से जुड़े एक चिन्ह के बारे में जिसे तीन ज्योतिषियों ने पहिचाना और उसका पालन किया,स्वर्गदूतों का अपने आपको पहाड़ी चरवाहों पर प्रगट करके एक ऐसे बच्चे के जन्म की उदघोषणा करना जो उन सबको उद्धार प्रदान करेगा। इनमें से कोई भी असाधारण या इस दुनिया से बाहर के लोग नहीं जान पड़ते।
ये सभी साधारण लोग थे जिन्हें कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी दी गयी जिसका सम्बन्ध उनकी आम ज़िन्दगी से परे था। इन जानकारियों ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया क्योंकि वे उन पर अमल करने के लिए तैयार थे। युसुफ ने स्वर्गदूत की बात मानी और मरियम से विवाह कर लिया। चरवाहों ने स्वर्गदूतों की बात मानी और वे नवजात उद्धारकर्ता को दण्डवत करने के लिए आए। तीन राजा लगभग आधी दुनिया का सफर करके राजाओं के राजा को दण्डवत करने के लिए आए।
जिस समय या परिस्थितियों में हम लोग जीवन बिता रहे हैं,उसमें वास्तविक जीवन में ही हम इतने व्यतस्त हो गये हैं कि हमें आलौकिकता में जीने का ध्यान ही नहीं रहता। जितने लोग आलौकिक जीवन व्यतीत करते हैं वे पृथ्वी या इसकी आवश्यकताओं से अनजान नहीं हैं,लेकिन वे स्वर्ग की झलक को पृथ्वी को छूता देखने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। वे विश्वास करते हैं कि परमेश्वर अनदेखी दुनिया में कार्य कर रहे हैं और सही समय आने पर वह दुनिया भी देखी जा सकेगी। वे बिना किसी सन्देह के आशा करते हैं कि उन्हें निराशा नहीं होगी। वे अपने सम्पूर्ण हृदय से प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह से परमेश्वर की इच्छा“स्वर्ग में पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी हो”।
आलौकिक बातों का अनुभव करने के लिए हमें वास्तविक जीवन में नियमित तौर पर परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना चाहिए। उसके वचन को पढ़ने तथा उसकी वाणी को सुनने से उसके साथ सम्बन्ध बनाने में मदद मिलती है। परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हुए उसका अनुसरण करने से हम उसकी आलौकिक महिमा को देखने के प्रमुख उम्मीदवार बन जाते हैं।
घोषणाः परमेश्वर आप अनन्त,अविनाशी और अपराजेय हैं। मैं जानता हूं कि जिस प्रकार से स्वर्ग में मेरे जीवन के लिए आपकी इच्छा पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी पूरी होगी।
ਪਵਿੱਤਰ ਸ਼ਾਸਤਰ
About this Plan

हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।
More
Related Plans

Death Is Not the End: Healing & Hope Through Grief

Praying With Women of the Bible

Through the Word: Knowing God, Making Him Known

Not Just Like Him - in Him

Devotional for New Believers

What Did Jesus Teach?

2 Samuel | Chapter Summaries + Study Questions

The Lord's Prayer

Praying for the Global Work of Bible Translation
