Logo YouVersion
Icona Cerca

पैदाइश 26:1-27

पैदाइश 26:1-27 URHCV

तब ख़ुदा ने फ़रमाया, “आओ हम इन्सान को अपनी सूरत और अपनी शबीह पर बनायें और वह समुन्दर की मछलियों, हवा के परिन्दों, मवेशीयों, और सारी ज़मीन पर और उन तमाम ज़मीन की मख़्लूक़ात पर रेंगने वाले जंगली जानवरों पर, इख़्तियार रखे।” चुनांचे ख़ुदा ने इन्सान को अपनी सूरत पर पैदा किया, उसे ख़ुदा की सूरत पर पैदा किया; और उन्हें मर्द और औरत की शक्ल में पैदा किया।

Video per पैदाइश 1:26-27