तीतुस 3
3
मसीही चाल-चलन
1उन्हें हाकिमों और अधिकारियों के अधीन रहने की सुधि दिला, उनकी आज्ञा मानें, और हर एक भले काम के लिये तैयार रहने,
2किसी को बुरा-भला न कहें; पर शान्त और कोमल स्वभाव के हों, और सब मनुष्यों के साथ बड़ी नम्रता के साथ रहें।
3क्योंकि हम भी पहले निर्बुद्धि और आज्ञा न माननेवाले थे। हम भ्रम में पड़े हुए, और विभिन्न प्रकार की अभिलाषाओं और सुख-विलास के दासत्व में थे। हम बैर-भाव, और डाह करने में जीवन निर्वाह करते थे, और घृणित थे, और एक दूसरे से बैर रखते थे।
4पर जब हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर की कृपा और मनुष्यों के लिए उसका प्रेम प्रकट हुआ,
5यह धार्मिकता के कामों के कारण नहीं, जो हमने स्वयं किए, पर उसने अपनी दया से हमारा उद्धार किया, नये जन्म के स्नान, और पवित्र-आत्मा द्वारा नए बनाने से।
6जिसे परमेश्वर ने हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह के द्वारा हम पर अधिकाई से उण्डेला।
7ताकि उसके अनुग्रह से धर्मी ठहरकर, अनन्त जीवन की दृढ़ आशा के अनुसार वारिस बनें।
8यह सन्देश विश्वसनीय है, और मैं चाहता हूँ, कि तू इन बातों के विषय में दृढ़ता से बोले, इसलिए कि जिन्होंने परमेश्वर पर विश्वास किया है, वे भले कामों में लगे रहने का ध्यान रखें, ये बातें भली, और मनुष्यों के लाभ की हैं।
कलह से बचे
9पर मूर्खता के विवादों, और वंशावलियों, और कलह, और उन झगड़ों से, जो व्यवस्था के विषय में हों बचा रह; क्योंकि वे निष्फल और व्यर्थ हैं।
10एक-दो बार चेतावनी देकर किसी फुट डालने वाले से अलग रह,
11यह जानकर कि ऐसा मनुष्य सही रास्ते से भटक गया है, और अपने आपको दोषी ठहराकर पाप करता रहता है।
अन्तिम सन्देश
12जब मैं तेरे पास अरतिमास या तुखिकुस को भेजूँ, तो मेरे पास निकुपुलिस में शीघ्रता से आने का यत्न करना: क्योंकि मैंने वहीं जाड़ा काटने का निश्चय किया है।
13जेनास व्यवस्थापक और अपुल्लोस को यत्न करके आगे पहुँचा दे, कि उन्हें किसी वस्तु की घटी न हो।
14उसी प्रकार हमारे अपने आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये अच्छे कामों में लगे रहना सीखें ताकि निष्फल न रहें।
शुभकामनाएँ
15सब जो मेरे साथ हैं तुझे नमस्कार कहते हैं, और जो विश्वास में हम से प्रेम रखते हैं, उनको नमस्कार। तुम सब पर अनुग्रह बना रहे।
Attualmente Selezionati:
तीतुस 3: HLT
Evidenzia
Condividi
Copia
Vuoi avere le tue evidenziazioni salvate su tutti i tuoi dispositivi?Iscriviti o accedi
CC by SA 4.0
तीतुस 3
3
मसीही चाल-चलन
1उन्हें हाकिमों और अधिकारियों के अधीन रहने की सुधि दिला, उनकी आज्ञा मानें, और हर एक भले काम के लिये तैयार रहने,
2किसी को बुरा-भला न कहें; पर शान्त और कोमल स्वभाव के हों, और सब मनुष्यों के साथ बड़ी नम्रता के साथ रहें।
3क्योंकि हम भी पहले निर्बुद्धि और आज्ञा न माननेवाले थे। हम भ्रम में पड़े हुए, और विभिन्न प्रकार की अभिलाषाओं और सुख-विलास के दासत्व में थे। हम बैर-भाव, और डाह करने में जीवन निर्वाह करते थे, और घृणित थे, और एक दूसरे से बैर रखते थे।
4पर जब हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर की कृपा और मनुष्यों के लिए उसका प्रेम प्रकट हुआ,
5यह धार्मिकता के कामों के कारण नहीं, जो हमने स्वयं किए, पर उसने अपनी दया से हमारा उद्धार किया, नये जन्म के स्नान, और पवित्र-आत्मा द्वारा नए बनाने से।
6जिसे परमेश्वर ने हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह के द्वारा हम पर अधिकाई से उण्डेला।
7ताकि उसके अनुग्रह से धर्मी ठहरकर, अनन्त जीवन की दृढ़ आशा के अनुसार वारिस बनें।
8यह सन्देश विश्वसनीय है, और मैं चाहता हूँ, कि तू इन बातों के विषय में दृढ़ता से बोले, इसलिए कि जिन्होंने परमेश्वर पर विश्वास किया है, वे भले कामों में लगे रहने का ध्यान रखें, ये बातें भली, और मनुष्यों के लाभ की हैं।
कलह से बचे
9पर मूर्खता के विवादों, और वंशावलियों, और कलह, और उन झगड़ों से, जो व्यवस्था के विषय में हों बचा रह; क्योंकि वे निष्फल और व्यर्थ हैं।
10एक-दो बार चेतावनी देकर किसी फुट डालने वाले से अलग रह,
11यह जानकर कि ऐसा मनुष्य सही रास्ते से भटक गया है, और अपने आपको दोषी ठहराकर पाप करता रहता है।
अन्तिम सन्देश
12जब मैं तेरे पास अरतिमास या तुखिकुस को भेजूँ, तो मेरे पास निकुपुलिस में शीघ्रता से आने का यत्न करना: क्योंकि मैंने वहीं जाड़ा काटने का निश्चय किया है।
13जेनास व्यवस्थापक और अपुल्लोस को यत्न करके आगे पहुँचा दे, कि उन्हें किसी वस्तु की घटी न हो।
14उसी प्रकार हमारे अपने आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये अच्छे कामों में लगे रहना सीखें ताकि निष्फल न रहें।
शुभकामनाएँ
15सब जो मेरे साथ हैं तुझे नमस्कार कहते हैं, और जो विश्वास में हम से प्रेम रखते हैं, उनको नमस्कार। तुम सब पर अनुग्रह बना रहे।
Attualmente Selezionati:
:
Evidenzia
Condividi
Copia
Vuoi avere le tue evidenziazioni salvate su tutti i tuoi dispositivi?Iscriviti o accedi
CC by SA 4.0