आगमन - यीशु आनेवाला हैं।नमूना

मोमबत्ती जलाएं।
हम मसीहा की प्रतीक्षा कर रहे हैं!
अब जबकि परमेश्वर ने आपको ग्रहण किया है, तो क्या आप अपनी जीवनशैली की ओर सजग/सावधान हैं?
पवित्रशास्त्र में से पढ़ें।
परमेश्वर की विधि तथा नियम की वाचा
व्यवस्थाविवरण 4: 1-13
आराधना से प्रतिक्रिया दिखाएँ।
अपने जीवन के द्वारा आराधना करें
परमेश्वर ने इस्राइलियों को व्यवस्था दी, दस आज्ञाएँ। उसने ऐसा क्यों किया? (संकेत, रोमियो 3:20 और गलातियों 3:23-26) क्या इन विधियों तथा नियमों के लिए, जो आपको बचा कर/सुरक्षित रखतीं हैं, आप धन्यवादी हैं?
प्रार्थना के द्वारा आराधना करें
पवित्रशास्त्र के वचनों को प्रयोग करते हुए परमेश्वर को धन्यवाद, उसकी आराधना, स्तुति, तथा अंगीकार करें।
गीत के द्वारा आराधना कीजिए
गीत गाएं, "Come Thou Long Expected Jesus."
हम मसीहा की प्रतीक्षा कर रहे हैं!
अब जबकि परमेश्वर ने आपको ग्रहण किया है, तो क्या आप अपनी जीवनशैली की ओर सजग/सावधान हैं?
पवित्रशास्त्र में से पढ़ें।
परमेश्वर की विधि तथा नियम की वाचा
व्यवस्थाविवरण 4: 1-13
आराधना से प्रतिक्रिया दिखाएँ।
अपने जीवन के द्वारा आराधना करें
परमेश्वर ने इस्राइलियों को व्यवस्था दी, दस आज्ञाएँ। उसने ऐसा क्यों किया? (संकेत, रोमियो 3:20 और गलातियों 3:23-26) क्या इन विधियों तथा नियमों के लिए, जो आपको बचा कर/सुरक्षित रखतीं हैं, आप धन्यवादी हैं?
प्रार्थना के द्वारा आराधना करें
पवित्रशास्त्र के वचनों को प्रयोग करते हुए परमेश्वर को धन्यवाद, उसकी आराधना, स्तुति, तथा अंगीकार करें।
गीत के द्वारा आराधना कीजिए
गीत गाएं, "Come Thou Long Expected Jesus."
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से आगमन की यह भक्ति-मनन योजना उन परिवारों या व्यक्ति-विशेष के लिए है जो मसीह के उत्सव को मनाने के लिए अपने ह्रदय को तैयार करना चाहतें हैं। आज के हमारे जीवनों में मसीह के आने का क्या अर्थ/ महत्त्व है, इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसे दिसम्बर 1 से आरम्भ करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। प्रार्थना करतें हैं कि आप सब के लिए पिता परमेश्वर के दृढ/स्थिर, अनुबंधात्मक प्रेम को देखने/जानने के लिए, जब आप इस मार्ग-दर्शिका का उपयोग करतें हैं तो आप और आपका परिवार कभी न मिटने वाली यादों को समेटेगा।
More
यह योजना उपलब्ध कराने के लिए, हम थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.thistlebendministries.org पर जाएँ