आगमन - यीशु आनेवाला हैं।नमूना

मोमबत्ती जलाएँ।
हम मसीहा की प्रतीक्षा कर रहें हैं!
पवित्रशास्त्र में से पढ़ें।
सदा के लिए, दाऊद के सिंहासन पर राज्य करने वाला राजा जो शीघ्र आने वाला है।
यशायाह 9:6-7
आराधना से प्रतिक्रिया दिखाएँ।
अपने जीवन के द्वारा आराधना करें
वचन 6 में दिए, मसीहा के 4 नामों को दोहराएँ। प्रत्येक नाम का क्या अर्थ है? इन माध्यमों/नामों से आपको कैसे पता चला कि वो राजा यीशु ही हैं?
प्रार्थना के द्वारा आराधना करें
पवित्रशास्त्र के वचनों को प्रयोग करते हुए परमेश्वर को धन्यवाद, उसकी आराधना, स्तुति, तथा अंगीकार कीजिए।
गीत के द्वारा आराधना कीजिए
गीत गाएँ - "अब आओ हम सराहें, अब आओ हम सराहें, अब आओ हम सराहें ख्रीस्त यीशु को" ।
हम मसीहा की प्रतीक्षा कर रहें हैं!
पवित्रशास्त्र में से पढ़ें।
सदा के लिए, दाऊद के सिंहासन पर राज्य करने वाला राजा जो शीघ्र आने वाला है।
यशायाह 9:6-7
आराधना से प्रतिक्रिया दिखाएँ।
अपने जीवन के द्वारा आराधना करें
वचन 6 में दिए, मसीहा के 4 नामों को दोहराएँ। प्रत्येक नाम का क्या अर्थ है? इन माध्यमों/नामों से आपको कैसे पता चला कि वो राजा यीशु ही हैं?
प्रार्थना के द्वारा आराधना करें
पवित्रशास्त्र के वचनों को प्रयोग करते हुए परमेश्वर को धन्यवाद, उसकी आराधना, स्तुति, तथा अंगीकार कीजिए।
गीत के द्वारा आराधना कीजिए
गीत गाएँ - "अब आओ हम सराहें, अब आओ हम सराहें, अब आओ हम सराहें ख्रीस्त यीशु को" ।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से आगमन की यह भक्ति-मनन योजना उन परिवारों या व्यक्ति-विशेष के लिए है जो मसीह के उत्सव को मनाने के लिए अपने ह्रदय को तैयार करना चाहतें हैं। आज के हमारे जीवनों में मसीह के आने का क्या अर्थ/ महत्त्व है, इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसे दिसम्बर 1 से आरम्भ करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। प्रार्थना करतें हैं कि आप सब के लिए पिता परमेश्वर के दृढ/स्थिर, अनुबंधात्मक प्रेम को देखने/जानने के लिए, जब आप इस मार्ग-दर्शिका का उपयोग करतें हैं तो आप और आपका परिवार कभी न मिटने वाली यादों को समेटेगा।
More
यह योजना उपलब्ध कराने के लिए, हम थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.thistlebendministries.org पर जाएँ