ख़ुदा के लिए बे रोक कैसे बनेंनमूना

अगर मैं ग़लत हूँ तो क्या होगा?
सलाम ,
मैं खुद को एक कामिल-पसंद शक़्समानती हूँ। आम तौर पर यह एक अच्छी बात है, लेकिन कामिल-पसंदहोने के अपने अंधेरे पहलू भी होते हैं। कई बार, मनचाहा नतीजा न मिलने के डर से मैं कुछ शुरू करने से पहले ही रुक जाती हूँ। या फिर मैं सोचती हूँ, "जब और लोग इसे मुझसे कहीं बेहतर कर सकते हैं, तो मैं क्यों करूँ?"
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है??
डर हमारी राह में रुकावट बन सकता है, ख़ासकर जब हम उसे अपनी सोच और फ़ैसलों को प्रभावित करने देते हैं तब। कामिल-पसंद होनेकी वजह से हम अक्सर टालमटोल करने लगते हैं।
ख़ुदा,कामिल-पसंद नहीं लेकिन हाज़िर और आज्ञाकारीलोगों की चाहत रखता हैं। जब हम ऐसा करते हैं, तो वह हमें क़ामयाब होने की ताक़त देता है।
“क्योंकि यहोवा की आँखें सारी पृथ्वी पर इधर-उधर देखती रहती हैं, कि वह उनके लिए सामर्थी बने जिनका हृदय उसकी ओर पूरी तरह से लगा हुआ है।” – २ इतिहास १६:९
“यदि तुम इच्छुक हो, और आज्ञापालन के लिए तत्पर हो, तो तुम भूमि का सर्वोत्तम फल खाओगे।” – यशायाह १:१९
कामिल-पसंद होने की चाह के बजाय, हम सदा ख़ुदा की तलाश में रहें।
१ इतिहास १६:११-१२ कहता है:
“प्रभु को, उसके सामर्थ्य को खोजो, उसके मुख को निरन्तर खोजते रहो! उसके अद्भुत कार्यों को, जो उसने किए हैं, उसके चमत्कारों को, उसके मुंह से निकले न्याय-निर्णयों को स्मरण करो।”
ग़लती करने के डरके कारणआप निष्क्रिय न हो। मैं आपको प्रोत्साहित करती हूँ कि आप ख़ुदा के क़रीब जाकर अपने डर कोउसके हवाले कर दे और उस पर ईमान बनाए रखें।
मैं आज आपके लिए दुआ करना चाहती हूँ:
“ए आसमानी पिता, हम सबको हिम्मत दें कि हम आपकी इच्छा के प्रति हाज़िर और आज्ञाकारी बने रहें और हम सारे डर को आपके हवाले करते हैं। कामिल-पसंद की चाहत अब हमें आगे बढ़ने में बाधा ना बनें लेकिन कार्यवाही में आगे बढ़ने में मदद कर। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।
आप एक चमत्कार हैं
जेनी मेंडीस
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

एक हफ़्ता लीजिए और उन सात ख़ूबियों को तलाश कीजिए जो आपको ख़ुदा के लिए बे रोक बनाएगी, ताकि आप अपनी ज़िंदगी और दूसरों की ज़िंदगियों में असरदार तब्दीली ला सकें।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle