परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना

दिन 26
मनन
आपके विवाह के निर्माण हेतु परमेश्वर का क्रम
एक मिश्रित परिवार का निर्माण आसान नहीं होता है। आमतौर पर प्रत्येक व्यक्ति के मन में इस बात को लेकर एक प्रारम्भिक कश्मकश होती है कि जो उसके पिछले जीवन में उसके पास था उसे न खोए। बच्चे तब संघर्ष कर सकते हैं, जब उनके शारीरिक माता या पिता उन पर कम ध्यान देते हुए अपने नए जीवनसाथी पर अधिक ध्यान देते हैं।
वयस्क तब संघर्ष कर सकते हैं जब नए (सौतेले) बच्चे उनकी आज्ञा नहीं मानते या उनके प्रति आदर नहीं दिखाते।
परमेश्वर का एक प्राथमिकता का क्रम है जो विवाह और परिवार को सफल बनाता है, चाहे यह पहला विवाह हो या पुनर्विवाह:
1. परमेश्वर प्रथम है। जब परमेश्वर को विवाह के एक घनिष्ठ अंग के रूप में इसमें शामिल किया जाता है तो वह सफलता और आशीष को लेकर आता है।
2. परमेश्वर के बाद, दूसरा स्थान केवल हमारे जीवनसाथी का है, और अब वह हमारा प्रमुख सम्बन्ध है। परमेश्वर ने हमें माता-पिता को छोड़ने के विषय में कहा है। मैं मानता हूँ कि हमें भी अपने विवाह के लिए ऐसे लोगों से अलग हो जाना चाहिए या सीमा निर्धारित करनी चाहिए जो उसमें बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।
3. बच्चे तीसरे स्थान पर होते हैं, परन्तु फिर भी उनसे अत्याधिक प्रेम किया जाता है। बच्चों को उस विवाह में बाधा डालने या विभाजन लाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है।
तीसरा स्थान बुरा नहीं है। परिवार प्रेम रखेगा, आवश्यकताओं को पूरा करेगा, जीवन को साथ मिलकर जीएगा, साथ में छुट्टियाँ मनाएगा और साथ मिलकर आनन्द करेगा। बच्चों से हर तरह से प्रेम किया जाएगा और उन्हें अपने तीसरे स्थान पर होने का पता केवल तब ही चलेगा जब वे पति और पत्नी के बीच में आकर दूसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगे।
सुझाव:
अपने बच्चों को समझाएँ कि तीसरा स्थान पद का विषय है, न कि प्रेम का विषय। वे परिवार का अंग हैंऔर उनसे हमेशा प्रेम किया जाएगा।
अपने शयन कक्ष की अपने विवाह के लिए पवित्र स्थान के रूप में रक्षा करें!
अपने जीवनसाथी से मिलना और प्रेम भरी बातें करना न छोड़ें!
अपने जीवनसाथी को नीचा न दिखाएँ, विशेषकर दूसरों के सामने!
जब एक बच्चा या कोई और आपके जीवनसाथी का अनादर कर रहा हो तो अपने जीवनसाथी के लिए खड़े हों! मतभेद से निपटते समय प्रकट करें कि आप एक ही ‘दल’ में हैं।
एक दूसरे के लिए अपने जीवनसाथी और पक्के मित्र के रूप में प्रार्थना करें!
जब आप अपने परिवार को उद्देश्य और लक्ष्यों में एकीकृत करके उनकी अगुवाई करेंगे तो आपके बच्चे आपका अनुसरण करेंगे। यदि आप सही ढंग से अगुवाई नहीं करेंगे, तो सम्भवतः आपके बच्चे अगुवाई को अपने हाथों में ले लेंगे।
आप के लिए हमारी प्रार्थना:
हे पवित्र आत्मा, हम तुझ से प्रार्थना करते हैं कि तू नित्य इस दम्पत्ति को तेरा वह उद्देश्य स्मरण करवा जो पति और पत्नी के रूप में उनके लिए है। साथ बढ़ने में उनकी सहायता करने के लिए उनके पास लोग और संसाधनों को भेज। उन्हें एक दूसरे के प्रति तेरे बिना शर्त के प्रेम में जीने दे, और उनकी सहायता कर कि वे अपने घर में तेरे प्रेम, दया, और अनुग्रह का नमूना बन सकें। हम इस प्रार्थना को यीशु की सामर्थ्य से माँगते हैं, आमीन!
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/