योजना की जानकारी

भीतरी और बाहरी चंगाईनमूना

भीतरी और बाहरी चंगाई

दिन 5 का 7

सम्पूर्ण चंगाई

अगर प्रभु यह कहते हैं कि वह हमारे चंगाई दाता हैं,तो इसका अर्थ यह है कि वह हमारी हर एक बीमारी को चंगा करते हैं। जी हां,वह हमारी शारीरिक बीमारियों को चंगा करने के साथ साथ हमें भावनात्मक और आत्मिक बहाली भी प्रदान करना चाहते हैं । यीशु ने इन कार्यों को तब किया जब उन्होंने दुष्टात्मा से ग्रसित तथा अशुद्ध आत्मा के बंधनों में जकड़ें लोगों को चंगा किया जिनकी वजह से लोग दुर्बल अवस्था में पड़े हुए थे।

बाइबल कहती है कि हमें भयानक और अद्भुत रीति से रचा गया है। न्यू लिविंग अनुवाद हमें एक अद्भुत व जटिल रचना बताता है। यह जटिलता इसलिए है कि परमेश्वर ने हमें केवल देह प्रदान नहीं की है वरन हमें एक ऐसे आत्मिक जन के रूप में बनाया है जिसके पास प्राण और एक देह दोनों हैं।

प्रभु यीशु हमें इन सभी चीज़ों से अर्थातहमारी दुःखी आत्मा,विखण्डित प्राण और चोटिल देह से चंगाई प्रदान करना चाहते हैं। ये सभी चीज़ें आपस में मज़बूती से एक दूसरे से जुड़ी होती हैं और जब परमेश्वर यिर्मयाह 30:17में यह कहते हैं कि वह हमारे स्वास्थ्य को बहाल और हमारे घावों को चंगा करेगें तब वह हमारे उन गहरे घावों की बात करते हैं जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता है।

ये घाव हम में बचपन में शोषण,त्यागे जाने,नज़र अन्दाज़ किये जाने,अस्वीकृति,उपद्रव,अधूरी इच्छाओं और नुकसान की वजह से उत्पन्न हुए होते हैं।

अन्य कुछ घाव हमें स्वयं अपने कामों से लगे होते हैं और हमें इस बात का बिल्कुल अन्दाज़ा नहीं होता है उन अदृश्य घावों और गुप्त निराशाओं को किस प्रकार से ठीक किया जा सकता है।

परमेश्वर इन घावों को चंगा करना चाहते हैं क्योंकि घायल लोग सर्वदा जाने अनजाने में दूसरे लोगों को घायल करते हैं। वह आपको चंगा करना तथा आपको बहाल करना चाहते हैं ताकि आप भी दूसरों को चंगा और उन्हें बहाल कर सकें। ग्रीक भाषा में पवित्र आत्मा को पराकलेटोस कहा जाता है जिसका अर्थ होता है साथ साथ चलने वाला सहायक। वह एक ऐसा सलाहकार है जो हमारे अति गहन घावों को प्रगट करता और उन्हें चंगा करता है। वह हमें नया बनाने वाला दूत है और हमें सच में चंगाई प्राप्त करने के लिए उसे अपने जीवन में आमन्त्रित करने की आवश्यकता है। क्या आप आज उसे अपने जीवन में आमन्त्रित करना चाहेगें?

दिन 4दिन 6

इस योजना के बारें में

भीतरी और बाहरी चंगाई

हमें सम्भवतः इस विषय पर सारी बातों की जानकारी न हो, लेकिन हम जानते हैं कि यीशु की ज़मीनी सेवकाई के बड़े भाग में चंगाई शामिल थी। मेरी प्रार्थना है कि जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ें, तो आप चंगाई की गहराई और सम्पूर्णता को प्राप...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए क्रिस्टीन जयकरन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/christinegershom/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।