योजना की जानकारी

कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है नमूना

कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है

दिन 2 का 5

यीशु धरती पर स्वर्ग को लाते हैं


दुःखद दृश्यलेख में मोड़, कई हज़ारों वर्षों के बाद यीशु के धरती पर आने से आया। उसने अपनी उपस्थिति,शक्ति,कष्टों, मृत्यु और पुनरूत्थान के द्वारा इस धरती पर पुनः स्वर्ग का निर्माण किया। उसका आगमन बेहद साधारण था, उसमें कुछ भव्यता नहीं थी, लेकिन उसमे सारे संसार के लिए बलिदान किया जाने वाला जीवन था। यीशु ने धर्म की जगह रिश्तों को महत्व दिया। उन्होंने लोगों को अपने सहज जीवन से अपनी बुलाहट की ओर अग्रसित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने 11 तुच्छ जाने वाले पुरूषों को शक्तिशाली राजदूत बना दिया। उसने सर्वाधिक आशाहीन परिस्थितियों में आशा प्रदान की। जो कोई बिमारी की अवस्था में उसके पास आया उसने उन्हें चंगा किया। उसने अछूतों को छुआ, महत्वहीन लोगों को बुलाया, उसने अति अपेक्षाहीन लोगों को संसार भर में अपने कार्य को जारी रखने के लिए भेजा। वह आज भी उन कार्यो को करते हैं। वह आज भी लोगों के जीवन में कार्य कर रहे हैं। वह आज जी लोगों के हृदयों को बदल रहे हैं। वह आज भी लोगों के जीवन में आशा प्रदान कर रहे व उनके दृष्टिकोण को बदल रहे हैं ताकि वे इस धरती पर स्वर्ग की झलक को देख सकें। यदि यीशु इस धरती पर आकर हम में से एक न बने होते, तो हम कभी भी परमेश्वर को नहीं जान पाते। हो सकता है हमें उसके बारे में पता होता, लेकिन उससे हमारी दूरी सर्वदा बनी रहती अर्थात एक ऐसी वास्तविकता जिसका हमने न तो अनुभव किया होता और न ही आनन्द उठाया होता। हमारे समय और हमारे बीच में देह धारण करके यीशु परमेश्वर को हम तक ले आए और जब हम अपनी जीवन उसे समर्पित करते हैं तब वह सदैव हमारे साथ रहते हैं। जब हम परमेश्वर की वाणी पर ध्यान लगाते और उसके अनुसार कार्य करते हैं,जब हम लोगों से मुलाकात करते समय उनके चेहरों और अपने जीवन की उन परिस्थितियों में परमेश्वर को देखने लगते हैं जहां खराब या गिरती हुई दशा में भी हमें शान्ति की अनुभूति होती है, तो हमारे दैनिक जीवन में स्वर्ग दिखने लगता है। 





क्या आप ने यीशु को अपने प्रभु और उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया है?


क्या आप ने उसके द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वर्ग की उन झलकों को महसूस करना प्रारम्भ कर दिया है?




दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है

क्रिसमस अपने आप को नज़दीकी से देखने और यह देखने का एक सुन्दर समय होता है कि किस प्रकार से यीशु मसीह के इस धरती पर आने की वास्तविकता हमारे जीवनों को बदल देती है। स्वर्ग ने धरती पर चढ़ाई की और उसे हमेशा के लिए बदल दिया। हमार...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.wearezion.co/bible-plan

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।