बेहतर पाठक योजनानमूना

परमेश्वर की कभी ना खत्म होने वाली तथा सदा साथ रहने वाली उपस्थिति में जीने की शुरुआत आप कैसे करोगे? प्रार्थना के द्वारा, परमेश्वर के साथ निरंतर सम्पर्क में रहने की आदत को विकसित करके आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

क्या आप व्याकुल, असंतुष्ट या किसी आदत में अटके हुए महसूस करते हैं ? ऐसी कामना करतें हैं कि आपका प्रतिदिन का जीवन और बेहतर हो जाता। आपके उज्ज्वल दिनों के लिए परमेश्वर का वचन आपके लिए मार्गदर्शक हैं। इस २८ दिन की पठन योजना के दौरान, आप उन तरीकों को, जिन्हें परमेश्वर आपके जीवन को अच्छे से और बेहतर बनाने के लिए, आपके लिए चाहतें हैं, जान सकोगे।
More
यह पाठक योजना Pastor Craig Groeschel और LifeChurch.tv के द्वारा निर्मित किया गया हैं। कुछ और जानकारी के लिय: www.lifechurch.tv