बेहतर पाठक योजनानमूना

बेहतर को पाने के लिए हमें अच्छे को छोड़ना होगा। बेहतर जीवन जीने के लिए बुद्धिमता/बुद्धिमानी का प्रयास करतें रहें। इस संसार की तथा-कथित "बुद्धिमानी" से अपने आप को मूर्ख ना बनने दें, परन्तु उसके बदले उस समझ/बुद्धि, जो केवल परमेश्वर की ओर से मिलती है तथा वास्तविक है, पर केंद्रित रहें। नीतिवचन १६:१६ में वचन कहता है, "बुद्धि की प्राप्ति चोखे सोने से क्या ही उत्तम है, और समझ की प्राप्ति चाँदी से बढ़कर योग्य है" । इस सप्ताह आप, सुलेमान की पुस्तकों नीतिवचन और सभोपदेशक तथा नए नियम के कुछ पदों में से बुद्धि के मूल्य के बारे में तथा अपने जीवन में इसे प्राप्त करने के लिए कैसे शुरुआत करें, इसके बारे में पढोगे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

क्या आप व्याकुल, असंतुष्ट या किसी आदत में अटके हुए महसूस करते हैं ? ऐसी कामना करतें हैं कि आपका प्रतिदिन का जीवन और बेहतर हो जाता। आपके उज्ज्वल दिनों के लिए परमेश्वर का वचन आपके लिए मार्गदर्शक हैं। इस २८ दिन की पठन योजना के दौरान, आप उन तरीकों को, जिन्हें परमेश्वर आपके जीवन को अच्छे से और बेहतर बनाने के लिए, आपके लिए चाहतें हैं, जान सकोगे।
More
यह पाठक योजना Pastor Craig Groeschel और LifeChurch.tv के द्वारा निर्मित किया गया हैं। कुछ और जानकारी के लिय: www.lifechurch.tv