योजना की जानकारी

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱनमूना

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

दिन 4 का 14

प्रेमः आपकी पहली प्राथमिकता

क्या सब अनुवाद करते हैं? तुम बड़े से बड़े वरदानों की धुन में रहो। परन्तु मैं तुम्हें और भी सब से उत्तम मार्ग बताता हूँ। -1 कुरिन्थियों 12:31

आपकी प्राथमिकता की सूचि में प्रेम कहाँ पर है? यीशु ने कहा, “मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ कि एक दूसरों से प्रेम रखो; जैसा मैंने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो।” (यूहन्ना 13:34) मुझे यह दिखता है कि यीशु कह रहा था कि प्रेम मुख्य बात है जिस पर हमें ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। प्रेरित पौलुस कहता है, कि “विश्वास, आशा, प्रेम ये तीनों स्थाई हैं, परन्तु इनमें सब से बड़ा प्रेम है।” (1 कुरिन्थियों 13:13)

हमारी आत्मिक प्राथमिकता की सूची में प्रेम सबसे प्रथम स्थान पर होना चाहिए। हमें प्रेम का अध्ययन करना, पे्रम के विषय में प्रार्थना करनी और प्रेम के फलों को दूसरों को प्रेम करने का अभ्यास करने के द्वारा विकसित करना चाहिए। परमेश्वर प्रेम है इसलिए जब हम उसके प्रेम में चलते हैं तो उसमें बने रहते हैं।

क्योंकि हम परमेश्वर के प्रेम में उसे प्राप्त करने और उसे अभिव्यक्त करने के द्वारा चलते हैं। हमें लोगों से घृणा करके यह सोचकर अपने आपको धोखा नहीं देना चाहिए कि हम परमेश्वर को प्रेम कर सकते हैं। (1 यूहन्ना 4:20 देखिए) मुझे यह समझने में 45 साल लगे कि मेरी प्राथमिकताएँ मिश्रित थी और प्रेम को मैं अपने प्रथम स्थान पर नहीं रख रही थी। एक मसीही के रूप में किस प्रकार से प्रेम में चलना है इसे सीखने का समर्पण करना मेरे लिए सबसे उत्तम निर्णय था जो मैंने लिया था।

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

नया दिन, नए आऩ में आऩ वषष के प्रत्येक दिन के लऱए ऩरमेश्वर से एक नए वचन का अनुभव करेंगे। इससे ऩहऱे कक आऩ जीवन में आने वाऱी चुनौतियों का सामना करें, प्रोत्साहन और सामर्थयष के साथ प्रत्येक दिन की शुरुआि करें, उससे जो ऩरमेश्...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।