भविष्य आपका इतिहास लिखेगा -Bhavishy Aapaka Itihaas Likhegaनमूना

एक विरासत छोड़ना
चार दशकों से मसीह कि शिष्य होते हुए, मैंने मसीही आस्था की अलग-अलग अभिव्यक्तियाँ देखि है - मसीह के लिए जोश का बदलता स्तर और अगुवाई के विभिन्न तरीके देखें हैं। जीवन के सफर के अंत में, हम सभी को इस सवाल का जवाब देना होगा: क्या मैं सही तरीके से जिया हूं और अपना उद्देश्य पूरा किया है? मेरा मानना है इस संदेश में कुछ ना कुछ है सभी के लिए - एक नए विश्वासी, थोड़े पुराने मसीह के चेले और एक परिपक्व मसीही के लिए।
भविष्य आपके बारे में क्या कहेगा? यह जानना जरूरी है कि हम अपना समय किस बात में बिता रहे हैं।
जिम एलियट ने कहा, “वह मूर्ख नहीं जो उसे छोड़ दे जो वह रख नहीं पाएगा, उसे पाने के लिए जिसे वह कभी खोए नहीं पाएगा!” जिम में दाक्षिण अमेरिका के ओका आदिवासीयों को सुसमाचार सुनाने के लिए एक अद्भुत जोश, समर्पण और धुन थे और उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर दी जिनकी सेवा में उसने अपना जीवन समर्पित किया था। बाद में उनकी पत्नी ने उस काम को जारी रखा जो उन्होंने शुरू किया था और इस तरह अपने पीछे एक उत्तम विरासत छोड़ी। हम शायद कभी जिम एलियट ना बन सकें पर यह हमें उस उद्देश्य, जोश और नजरिया के साथ जीने से नहीं रोक सकता जिसका अंत अनंतकाल में होगा।
आप कैसी विरासत छोड़ कर जाएंगे? हम सभी एक विरासत छोड़ कर जाएँगे, जाने या अनजाने में।
आज मैं चाहती हूँ आप सोचें कि आप किस लिए जी रहे हैं। क्या इस नए दशक के लिए आपके पास कोई लक्ष्य हैं? उसे हासिल करने के लिए क्या आपके पास कोई रणनीति है? नए साल पर संकंप करने तक इंतज़ार न करें। आप आज ही शुरुआत कर सकते हैं।
एक डायरी में अपने सपने को लिख लें। आप वहां तक कैसे पहुंचेंगे इसके बारे में एक अनुमानित योजना लिख लें।
अगले कुछ दिनों में हम देखेंगे हमारे मंजिल और विरासत के निर्माण के लिए उद्देश्य ज़रूरी क्यूँ है। हम उस तरह से जीने के लिए कुछ मुख्य बातों को देखेंगे की जिससे आपको एक उत्तम विरासत छोड़ने में मदद मिलेगी। भविष्य आपका इतिहास लिखेगा।
वचन उल्लेख
नीतिवचन 29:18
नीतिवचन 16: 3
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

एक मसीह के चेले होने के नाते हम सभी को अपनी पीढ़ी पर असर डालने और अपने पीछे एक विरासत छोड़ने के लिए बुलाया गया है। यह महान आज्ञा में प्रत्यक्ष है। एक विरासत लोगों में छोड़ी जाती है, नाकि संस्थाओं में। मैं आशा करती हूं यह 5 दिवसीय भक्ति-संदेश आपको ऐसी विरासत बनाने के लिए प्रेरित करेगा जो आप के बाद भी जिंदा रहेगी। By: Navaz DCruz
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://somequietthoughts.blogspot.com/
संबंधित योजनाएं

जानो, बढ़ो, दिखाओ: यूहन्ना 15 पर मनन -Jaano, Badho, Dikhao: Yoohanna 15 Par Manan

परमेश्वर की सामर्थ और उपस्थिति का अनुभव करना

प्रत्येक सुबह परमेश्वर से सुनना

कठिन मार्गों में उमड़ना

पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)

परमेश्वर की अद्भुत ज्योति द्वारा जीवन मिले

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना

जीतने वाली प्रवृति
