एक वर्ष 2019 में बाइबलनमूना

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दिन 68 का 365

मेरा मानवीय स्वभाव

नोबल पुरस्कार विजेता और बीसवी सदी के दूसरे अर्ध सदी में रूस के सबसे महत्वपूर्ण साहित्यिक कलाकार, एलेक्जेंडर सोल्ज़ेनिसीन (1918-2008), जिन्हें स्टेलिन का अपमान करने के लिए आठ वर्षों तक कारावास में रखा गया था, उन्होंने लिखा है कि, 'भलाई और बुराई को अलग करने वाली रेखा ना ही राज्यों में से गुजरती है और ना ही वर्गों में से और ना ही राजनीतिक दलों में से गुजरती है..... बल्कि प्रत्येक मनुष्य के दिल में से – और सभी मानवीय दिलों में से गुजरती है.'

 

हम सभी परमेश्वर के स्वरूप में बनाए गए हैं. मनुष्य महान प्रेम, साहस और पराक्रम के काम करने में सक्षम है. फिर भी, हम में से एक भी (यीशु के अलावा) बिना पाप के नहीं है. क्या आप जानते हैं आपके दिल में क्या है? 

नीतिवचन 6:30-35

मानवीय स्वभाव और उसकी कमजोरियाँ

 

सभी पाप परमेश्वर के नियमों का उल्लंघन करते हैं इसलिए ये गंभीर हैं. लेकिन पाप की श्रेणियाँ हैं. कुछ पाप अन्य पापों से बहुत ज्यादा खराब हैं.

नीतिवचन के लेखक उस व्यक्ति का उदाहरण देते हुए इस बात को जाहिर करता है क्योंकि वह भूखा है. हाँ, यह भी गलत है और उसे इसकी कीमत देनी पड़ेगी (वव.30-31).

 

परंतु लेखक कहता है कि व्यभिचार का परिणाम इससे भी ज्यादा गंभीर है. यह 'शर्मिंदगी' (व.33ब), 'ईर्ष्या' (व.34अ), 'बदले' (व.34ब) की ओर ले जाता है और जीवन को बरबाद कर देता है, खासकर के स्वयं व्यभिचारी जीवन का: ' प्राणों का नाश होगा.... और उसकी नामधराई कभी न मिटेगी' (वव.32-33).   

 

 लेखक कहता है, 'जलन से पुरूष बहुत ही क्रोधित हो जाता है, और पलटा लेने के दिन वह कुछ कोमलता नहीं दिखाता' (व.34). हजारों वर्षों बाद भी मानवीय स्वभाव नहीं बदला है.

 

यौन-क्रिया या धन में कोई गलत नहीं है. लेकिन इन दोनों के चारों तरफ बहुत से प्रलोभन हैं.  आज के पुराने नियम के लेखांश में अनेक नियम उनके चारों ओर से सीमित करने के लिए और उनके उचित उपयोग को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए थे.
 

प्रभु, मैं आपको उन वरदानों के लिए धन्यवाद देता हूँ जो आप हमें देते हैं और उन सीमाओं के लिए भी जो उनके उचित उपयोग के लिए हैं. मुझे परीक्षा में मत डालिये, बल्कि मुझे बुराई से दूर रखिये.

मरकुस 14:43-72

मानवीय स्वभाव और इसके परिणाम

 

मनुष्य के पापमयी स्वभाव ने यीशु को मृत्यु तक पहुँचा दिया. अलग ढंग से जीने की चुनौती: 

प्रमाणिक रहें

  • यहूदा ने यीशु को चूमकर उन्हें धोखा दिया. उसने कहा, 'जिस को मैं चूमूं वही है, उसे पकड़ कर यतन से ले जाना' (व.44अ). 'उसने आकर यीशु को बहुत चूमा' (व.45).
  • ग्रीक में कपट शब्द का अर्थ मुखौटा लगाने जैसा है (प्राचीन ग्रीस में कला प्रदर्शन के समय मुखौटे का उपयोग किया जाता था). यहूदा बाहर से यीशु के लिए प्रेम को पहने हुए था. वास्तव में, क्रूस पर चढ़ाने के लिए वह उन्हें पकड़वाना चाहता था. चूमना घोखा देने की आखिरी क्रिया थी.     
  • जॉयस मेयर ने इस बारे में लिखा है जिसे 'यहूदा की चुंबन परीक्षा' कहा गया है – उस दोस्त द्वारा धोखा देने की परीक्षा जिसे हम प्यार करते हैं, आदर करते हैं और जिस पर हम ने भरोसा किया है. ज्यादातर लोगों ने किसी न किसी समय इसका अनुभव किया होगा. आपको अपने अपराधी को क्षमा करना चाहिये और परमेश्वर ने आपको जो करने के लिए बुलाया है उसे किसी भी तरह से असफल करने या देरी करने का कारण नहीं बनने देना है.

सच बोलें 

  • क्योंकि यीशु के विरूद्ध कोई भी सबूत नहीं मिले थे इसलिए उन्हें गलत गवाह पर निर्भर होना पड़ा. फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि उनके विरूद्ध गवाही देने के लिए कई लोग तैयार थे (व.56). वकील के रूप में काम करने के बाद मैंने देखा है कि न्यायालय में झूठी गवाही देने के लिए अब भी कई लोग तैयार रहते हैं.

 

भ्रष्टाचार से लड़ें

  • आजकल की दुनिया में भ्रष्ट न्यायाधीश अब भी कार्य कर रहे हैं. वे जानते थे या उन्हें जानना जरूरी था कि यीशु पूरी तरह से निर्दोष हैं, फिर भी, 'उन सब ने कहा, यह वध के योग्य है' (व.64ब). बिना नियम और कानून के समाज में रहना बहुत भयानक है, जहाँ न्यायाधीशों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

 

 यीशु के साथ पहचाने जाना

  • पतरस द्वारा यीशु का इंकार करने से मुझे पूरी तरह हमदर्दी है. ऐसा न करने के लिए उसने सच में निश्चय किया था, फिर भी वह असफल हो गया. मैं जानता हूँ मेरा मानवीय स्वभाव कितना कमजोर है.
  • पतरस द्वारा इंकार करने की इच्छा स्वयं पतरस से आई होगी – जिसने असाधारण स्पष्टता और अति संवेदनशीलता से अपनी कमजोरी और असफलता को प्रकट किया.
  • जब यीशु गंभीर परेशानी में थे, 'तब सब चेले उसे छोड़कर भाग गए' (व.50). शायद मरकुस, सुसमाचार का लेखक, 'एक जवान अपनी नंगी देह पर चादर ओढ़े हुए उसके पीछे हो लिया; और लोगों ने उसे पकड़ा। पर वह चादर छोड़कर नंगा भाग गया' (वव.51-52).
  • हालाँकि सब लोग भाग गए थे (व.50), फिर भी पतरस दूर ही  से उसके पीछे पीछे महायाजक के आंगन के भीतर तक गया (व.54), और दूर से यीशु और उनके दु:ख को देखने लगा. मुझे शक है कि इस समय मैं बाकी के शिष्यों के साथ होता – गलील के आधे रास्ते पर! 
  • फिर भी महान प्रेरित पौलुस के असंयम के बारे में बार बार याद आने वाले शब्द हैं. जबकि यीशु, उनके दोस्त और लीडर, पर मुकदमा चल रहा था, पतरस वहाँ आग ताप रहा था (वव.54,67).
  • जब पतरस ने देखा कि यीशु के साथ क्या हो रहा है और उसे भी कितना सताया जा सकता है, पतरस ने यीशु से दूरी बनाई (व.54अ). उस दिशा में उसका अगला कदम था इंकार करना. जिसमे झूठ बोलना शामिल था, और आखिर में उसने कहा, 'मैं उस मनुष्य को, जिस की तुम चर्चा करते हो, नहीं जानता' (व.71ब).
  • मुझे यकीन है यीशु से इतनी दूरी बनाते हुए पतरस का यहाँ तक आने का इरादा नहीं था, लेकिन हमारे लिए एक पाप दूसरी पाप की ओर ले जाता है, और इससे पहले कि हम इसे जान पाएं, हम ऐसी चीजें कर देते हैं जिसके लिए हमें पछताना पड़ता है. जब पतरस ने जाना कि उसने क्या किया है, 'तो वह टूट गया और रोने लगा' (व.72क).

प्रभु, आपको धन्यवाद यह दिखाने के लिए कि महान प्रेरित पौलुस के गलती करने और बरबाद करने के बावजूद आपने उसे क्षमा किया, और उसे फिर से बहाल किया और सामर्थी रीति से उसका उपयोग किया. आपके अद्भुत अनुग्रह के लिए आपको धन्यवाद.

लैव्यव्यवस्था 19:1-20:27

मानवीय स्वभाव और परमेश्वर का नियम

 

जॉयस मेयर लिखती हैं, 'परमेश्वर चाहते हैं कि हम शुद्धता से जीयें और पवित्रता से जीयें, जैसे कि शुद्ध पानी बहता है क्योंकि परमेश्वर ही आपका स्रोत है.' लैव्यव्यवस्था के इस भाग को 'पवित्रता संहिता' कहा गया है – 'तुम पवित्र बने रहो; क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा पवित्र हूँ' (19:2).      

क्योंकि मानवीय स्वभाव स्वच्छंद है इसलिए कानून की जरूरत पड़ती है. जैसा कि किसी भी समाज में नागरिक कानून और अपराधिक कानून होते हैं. इनमें से कुछ कानून प्राचीन इस्रायली समस्याओं पर विशेष और निर्देशित हैं. अन्य कानून ज्यादातर समाजों में विस्तृत और सामान्य रूप से लागू करने योग्य हैं.

यीशु द्वारा आहार नियम उठा लिये जाने और उनकी मृत्यु के द्वारा बलिदान पूरा हो जाने पर अब रीति संबंधी कानून उठा लिये गए हैं. कोई जरूरी नहीं कि नागरिक कानून दूसरे देशों के लिए भी उचित हों. कुछ मानवीय थे और अन्य गंभीर थे. ऐसा प्रतीत होता है कि वे इस्रालियों के इतिहास की पहली अवस्थाओं के लिए थे, लेकिन ये सभी स्थायी या सार्वभौमिक वैधयता के नहीं थे.   

नैतिक नियम, जैसा कि यीशु द्वारा विस्तृत और गंभीर किये गए थे, और जैसा कि प्रेरित की पत्री में इनका उल्लेख किया गया था – खासकर के निषेध के नियम के समानांतर – ये अब भी परमेश्वर के द्वारा उनके लोगों के लिए लागू किये गए हैं.

यीशु द्वारा नैतिक नियम को इस तरह से सारांशित किया गया है 'अपने प्रभु परमेश्वर से प्रेम करो.... और अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करो' (लूका 10:27). यह हमारे आज के लेखांश पर वापस जाता है, 'अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करो' (लैव्यव्यवस्था 19:18ब). नैतिक नियम यह था कि परमेश्वर के लोगों को पवित्र रहना चाहिये (व.2ब). बाकी के नियम हमें निर्देशित करते हैं कि हमें किस तरह से अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करना चाहिये और किस तरह से हमें पवित्र रहना चाहिये.

इस समय जो नैतिक नियम लागू हैं उसमे गरीबों की रक्षा करना भी शामिल है (व.10), जाति मतभेद के विरूद्ध नियम (उदाहरण के लिए वव. 33-34), इसके साथ-साथ चोरी (व.11), धोखाधड़ी (व.11) और लूटपाट (व.13अ) आदि के बारे में ज्यादा स्पष्ट. 

अक्सर कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांत होते हैं जिन्हें आजकल सच में लागू किया जाता है. उदाहरण के लिए, ' मजदूर की मजदूरी तेरे पास सारी रात बिहान तक न रहने पाए' (व.13ब) यह हमारे लिए निर्देश है कि हम अपने सारे बिल समय पर चुकता करें. बिल्स की देरी से भुगतान करने की आदत लोगों में बढ़ती जा रही है जब तक कि अंतिम चेतावनी न मिल जाए.

अपने हृदय को पवित्र रखने के लिए आपको उन बातों से फिरना होगा जो आपके जीवन को बरबाद करते हैं. यहाँ लिखी गई सबसे ज्यादा होने वाले पापों की सूची में (वव.3-31) 'एक दूसरे के लहू बहाने की युक्तियाँ बनाने' (व.16) और 'पलटा लेने' के बारे में है (व.18). विश्वास बनाए रखिये और किसी के विरूद्ध असंतोष मत रखिए. किसी के विरूद्ध असंतोष रखना यानि किसी को अपने दिमाग में मुफ्त में रहने देना है.

जादू टोना के विरूद्ध चेतावनी भी दी गई है (व.26ब). जन्मकुंडली पढ़ना, ज्योतिषियों से सलाह लेना, टैरोट कार्ड्स और हर तरह के काले जादू की गतिविधियों से दूर रहें (व.31). यदि आप इनमें से किसी भी बात में शामिल हैं, तो आपको क्षमा मिल सकती है. पश्चाताप करें और इन से संबंधित सभी गतिविधियों से निजाद पाएं जैसे किताबें, ताबीज, डीवीडी और पत्रिकाएं (प्रेरितों के कार्य 19:19).

कानून का एक और पहलू यह है कि पाप को उजागर करें और पश्चाताप करें और परमेश्वर के अनुग्रह पर विश्वास करें. जब मैं इन सभी नियमों को पढ़ता हूँ, तो मैं देखता हूँ कि इनके अनुसार जीना कितना मुश्किल है, मैं परमेश्वर के मापदंड से कितना नीचे हूँ और मुझे उनके क्षमा की और उनके पवित्र आत्मा के मदद की कितनी जरूरत है.

प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि मुझे व्यवस्था से छुड़ाने के लिए आपने अपने प्राण का बलिदान किया. आपको धन्यवाद कि अब जो मसीह में हैं उन पर कोई दोष नहीं है. मुझे अपनी पवित्र आत्मा से भर दें और पवित्र जीवन जीने में मेरी मदद करें.    

Pippa Adds

पीपा विज्ञापन

 

लैव्यव्यवस्था 19:10  

'अपनी दाख की बारी का दाना दाना न तोड़ लेना, और अपनी दाख की बारी के झड़े हुए अंगूरों को न बटोरना; उन्हें दीन और परदेशी लोगों के लिये छोड़ देना;' 

जब मैं छोटा था तब मैं सेब के एक बड़े पेड़ के बगल में रहता था. हम नियमित रूप से इसके पास से गुजरते थे. फल तोड़ने के समय में ज्यादातर पके हुए सेब तोड़ लिये जाते थे. उसके बाद, जो फल गिरते या कच्चे रह जाते उन्हें एक ढेर में इकठ्ठा कर लिया जाता था.

और गरीबों को इसमें से लेने दिया जाता था जिससे आमदनी में कुछ खास फर्क नहीं पड़ता था लेकिन बाइबल आधारित सिद्धांत यह है कि गरीबों को दिया जाना चाहिये और कोई भी भोजन बेकार नहीं जाना चाहिये.  

References

नोट्स: 

जॉयस मेयर, एवरीडे लाइफ बाइबल, न्यू यॉर्क: फेथवर्ड्स, 2013), पन्ने 189,1593.

एलेक्जेंडर इसेविक सोल्ज़ेंनिसीन, द गुलॅग, आर्कीपेलागो, भाग 1 और 2 (हारपर रो, 1974)

 

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है। 

       

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

 

 जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

 

 

जॉन स्टोट,इसेंशियल्स, पन्ना 262

टुक आउट एडीशन (पुराने नियम का लेख VII देखें) 

 

इस योजना के बारें में

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दुनिया भर में 20 लाख से अधिक अनुमानित प्रयोक्ताओं के साथ, Bible in One Year, एक प्रमुख दैनिक बाइबल पठन की योजना है। प्रत्येक दिन आपको, एक प्साल्म या नीतिवचन पाठ, एक न्यूटेस्टामेंट पाठ और एक ओल्ड टेस्टामेंट पाठ प्राप्त होगा। फिर निकी और पिप्पा गंबेल, अंतर्दृष्टिपूर्ण कमेंटरी प्रदान करते हैं, जो कि बाइबल के साथ-साथ पाठों के बारे में ताज़ा समझ प्रदान करने के लिएपढ़े या सुने जाने के लिए है। निकी लंदन में HTB चर्च के पादरी और Alpha के अग्रदूत हैं।

More

अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।.हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibleinoneyear.org/