एक वर्ष 2019 में बाइबलनमूना

यीशु को कैसे जाने और प्रेम करें
सोफिया एकमात्र बच्ची है। उसके जन्म से पहले उसकी माँ का चौदह बार गर्भपात हुआ। उसके माता-पिता उससे बहुत प्यार करते हैं। वह अपने माता-पिता से प्रेम करती है। अब सोफिया बीस वर्ष की है, और अब भी वह जितना संभव हो उतना अपने माता-पिता के साथ समय बिताती है।
उसने मुझे बताया कि जब वह स्कूल में थी और उसके साथी विद्यार्थीयों से पूछा गया कि उनका क्या विचार है कि क्या उनके माता – पिता उनसे उससे ज्यादा प्रेम करते थे जितना कि वे एक दूसरे से प्रेम करते थे। उनमें से बहुतों ने उत्तर दिया कि मामला कुछ वैसा ही था। किंतु, सोफिया ने जवाब दिया कि वह सोचती है कि उसके माता-पिता एक दूसरे से बहुत अधिक प्रेम करते थे, लेकिन प्रेम के इस बंधन ने उसे बहुत ही सुरक्षित और प्रेम किया गया महसूस करवाया।
मसीह विश्वास में मुख्य चीज है यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ एक संबंध। एक मसीह बनने का अर्थ है मसीह को जानना और उनसे प्रेम करना।
यह संबंध कैसा है? बाईबल इसका वर्णन मानवीय भाषा और मानवीय वंशावली का उपयोग करके करती है। यह सबसे नजदीकी घनिष्ठता का एक संबंध है। यह एक माता – पिता और बच्चे का संबंध है (लूका 1; रोमियो 8)। लेकिन पौलुस घनिष्ठता के विषय में और आगे बढ़ते हैं: वह मसीह को हमारे पति और चर्च को उनकी दुल्हन कहते हैं (2कुरिंथियो 11:2; इफीसियो 5:22-23 भी देखें)।
नीतिवचन 22:7-16
1. राजा के साथ मित्रता का आनंद लीजिए
ऍश्ले मॅडिसन एक कॅनडा की ऑनलाइन डेटिंग सेवा है जो उन लोगों के लिए है जो विवाहित हैं या एक कटिबद्ध संबंध में। इसका नारा है 'जीवन छोटा है। एक प्रेम संबंध बनाओ।'
हाँल ही में यू.के. में प्रकाशित पुस्तक बताती है कि व्यभिचार शायद से विवाह के स्वास्थ के लिए अच्छा है। यह सच्चाई से बहुत दूर है।
घनिष्ठ संबंधो में वफादारी की आवश्यकता है। परमेश्वर ' विश्वासघाती की बातें उलट देते हैं' (व.12)। ' पराई स्त्रियों का मुँह गहरा गड़हा है' (व.14अ)। व्यभिचार विवाह की वफादारी को तोड़ देता है और इसलिए यह एक 'गहरा गड्ढा' है।
' जो मन की शुध्दता से प्रीति रखता है, और जिसके वचन मनोहर होते हैं, राजा उसका मित्र होता है ' (व.11)। यहाँ पर, लेखक का अर्थ मानवीय राजा से है। विश्वसनीयता और आकर्षण का मिश्रण लोगों को हर प्रकार के लीडर्स के साथ संपर्क में ला सकता है, यहाँ तक कि एक राजा के साथ मित्रता करवा सकता है।
लेकिन, हर कोई राजसी परिवार का मित्र नहीं बन सकता है। थोड़े ही लोग एक मानवीय राजा को जानते हैं। अद्भुत रीति से, आप राजाओं के राजा और प्रभुओं के प्रभु के मित्र होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं: यीशु मसीह।
वचन 11 में इस्तेमाल की गई भाषा, 'शुद्ध हृदय' और 'अनुग्रही', 2कुरिंथियो 11:3 में इस्तेमाल की गई भाषा से अलग नहीं हैः' तुम्हारे मन उस सीधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए'।
मित्रता में प्रयास लगता है। एक घनिष्ठ संबंध को बनाए रखने में हमें निरंतर प्रेम और वफादारी को दिखाने का चुनाव करना पड़ेगा। ' आलसी कहता है, बाहर तो सिंह होगा! मैं चौक के बीच घात किया जाउँगा' (नीतिवचन 22:13, एम.एस.जी)। दूसरे शब्दो में, आलसी व्यक्ति बहुत से बहाने बनाता है कि क्यों उन्हें उठकर कुछ प्रयास नहीं करना चाहिए।
सभी घनिष्ठ संबंधो में, साथ ही यीशु के साथ आपके संबंध में, प्रयास और समय की आवश्यकता है, यदि उन्हें बढ़ाना और समृद्ध करना है। आज निर्णय लीजिए कि यीशु के साथ अपनी मित्रता के लिए समय और ऊर्जा देंगे।
परमेश्वर, आपका धन्यवाद कि आप मुझे अपना मित्र बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। मेरी सहायता कीजिए कि हृदय में शुद्ध, बोलने में अनुग्रही, उदार (व.9) और वफादार बनूं।
2 कुरिन्थियों 11:1-15
2. अपने विवाह को मसीह को समर्पित कीजिए
कभी कभी हम जीवन को बहुत ही जटिल बना देते हैं। हम अपने विश्वास को बहुत जटिल बना सकते हैं। आप उस 'सरलता' के लिए बुलाए गए हैं जो कि मसीह में हैं (व.3, के.जे.व्ही)। सरलता का अर्थ सहज होना नहीं है। इसका अर्थ है कि ' तुम्हारे मन उस सीधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए' (व.3, ए.एम.पी)।
पौलुस ने कुरिंथियों को यीशु में विश्वास में लाया। उसने उन्हें उनके पति से मिलाया और उन्हें 'मसीह की दुल्हन' कहा। वह नहीं चाहते थे कि वे भटक जाएँ: ' मैं तुम्हारे विषय में ईश्वरीय धुन लगाए रहता हूँ, इसलिये कि मैं ने एक ही पुरुष से तुम्हारी बात लगाई है कि तुम्हें पवित्र कुँवारी के समान मसीह को सौंप दूँ... परन्तु मैं डरता हूँ कि तुम्हारे मन उस सीधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए, कहीं भ्रष्ट न किए जाएँ।' (वव.2-3, एम.एस.जी)।
बच्चों का जीवन एक 'सरल शुद्धता' का जीवन होता है। संबंधो के प्रति उनका रुझान जटिल नहीं होता। जितना संभव हो सके वे अपना आनंद लेते हैं। वे चिंताहीन और चिंताहीन है। यही वह सरलता है जिसे आपको यीशु के साथ अपने संबंध में अपनाने की आवश्यकता है।
पौलुस ने उनसे प्रेम कियाः ' क्या इसलिये कि मैं तुम से प्रेम नहीं रखता? परमेश्वर यह जानते हैं कि मैं प्रेम रखता हूँ।' (व.11, एम.एस.जी)।
पौलुस ने दृढ़संकल्प लिया था कि ' (उन्हें) सेंतमेंत से परमेश्वर का सुसमाचार प्रचार करेंगे' (व.7)। 'तुम्हारा पैसा लेने से पहले मैं मर जाऊँगा' (व.12, एम.एस.जी)। यह एक कारण है कि मैं मजबूती से महसूस करता हूँ कि अल्फा में आने के लिए किसी से भी पैसे नहीं लेने चाहिए। नाही एक शिक्षा के बाद हमें पैसे माँगने चाहिए। सुसमाचार को हमेशा 'मुफ्त' होना चाहिए।
किंतु, किसी को दान देने की आवश्यकता है ताकि खर्च को पूरा किया जा सकेः' भाइयों ने मकिदुनिया से आकर मेरी घटी को पूरा किया' (व.9, एम.एस.जी)। पौलुस दूसरे चर्च से बहुत खुश था कि वे आर्थिक योगदान देते थे ताकि सुसमाचार मुक्त रूप से प्रचार किया जा सके। चंदा इकट्ठा करना गलत बात नहीं है, लेकिन हमें उन लोगों से चंदा इकट्ठा नहीं करना चाहिए जिन्हें हम सुसमाचार सुना रहे हैं।
पौलुस चिंता करते हैं कि दुल्हन झूठे शिक्षकों के साथ भाग जाएगी – शिक्षक जो एक अलग सुसमाचार सुना रहे हैं, एक अलग यीशु एक अलग आत्मा में (व.4)। शैतान की तरह ही, वे ज्योतिर्मय स्वर्गदूत का रूप धारण करते हैं' (व.14)।
यह रूपधारण आत्मिक जाँच को कठिन बनाता है, और बहुत महत्वपूर्ण बनाता है। हम दूसरों के अभिप्रायों के विशेष में संदेही नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन हमें आत्मिक अंतर्ज्ञान और बुद्धि को माँगने की आवश्यकता है।
यहाँ पर पौलुस दूसरे मसीहों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जो चीजों को थोड़े अलग नजरिये से देखते हैं, या जो शिक्षा के दूसरे मामलो में एक अलग निष्कर्ष पर पहुँचे हैं,। प्रेरित जिन लोगों के विरूद्ध चेतावनी दे रहे हैं, वे 'झूठे प्रेरित, और छल से काम करने वाले, और मसीह के प्रेरितों का रूप धरने वाले हैं' (वव.12-13, एम.एस.जी)।
यह दूसरे मसीह समुदाय या संस्कृति के समांतर नहीं हैं। यह बिल्कुल भी मसीह नहीं हैं। यह 'दूसरा यीशु' हैं (व.4, एम.एस.जी)। यही कारण है कि पौलुस जूनूनी रूप से चिंता करते हैं। वह जूनूनी रूप से चिंता करते हैं कि सच्चे यीशु मसीह की दुल्हन के रूप में, उनके सच्चे और शुद्ध समर्पण की निगरानी करे।
यीशु, मैं आपसे प्रेम करता हूँ। मेरी सहायता कीजिए कि आपके करीब रहूँ। होने दीजिए कि मैं निरंतर आपसे प्रेम करुँ और आपकी सेवा करुँ एक संपूर्ण हृदय, सच्चाई और शुद्ध समर्पण के साथ।
यशायाह 20:1-23:18
3. अपने कर्ता पर अपनी निगाहें लगाईये
परमेश्वर ने आपको उनके साथ एक घनिष्ठ संबंध के लिए सृजा है। दुखद रूप से, विश्व और कभी कभी परमेश्वर के लोग, दोनों ही, दूसरी चीजों के पीछे भागते हैं और उनके कर्ता को नहीं देखते और अपनी योजनाओं के लिए उनसे सलाह नहीं लेते।
यशायाह उन लोगों पर परमेश्वर के न्याय की घोषणा करते हैं जो परमेश्वर के अलावा किसी व्यक्ति या वस्तु को देखते या उस पर भरोसा करते हैं (20:5)। वह कहते हैं कि सूर 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी...जो विश्व के बाजार को नियंत्रित करता था' (23:3,8, एम.एस.जी) वह नष्ट हो जाएगा। परमेश्वर 'समस्त गौरव के घमण्ड को तुच्छ कर दें' (23:9, एम.एस.जी)।
वह यरुशलेम के विरूद्ध भविष्यवाणी करते हैं:'तू ने दोनों दीवारों के बीच पुराने पोखरे के जल के लिये एक कुण्ड खोदा। परन्तु तू ने उनके कर्ता को स्मरण नहीं किया, जिन्होने प्राचीनकाल से उसको ठहरा रखा था, और न उनकी ओर तू ने दृष्टि की' (22:11, एम.एस.जी)। वे अपनी खुद की सामर्थ को देख रहे थे और उन पर भरोसा नहीं कर रहे थे जिन्होने दाऊद के शहर को बनाया, और जिन्होने उन्हें भी बनाया।
यशायाह ने हिल्किय्याह के विषय में भी भविष्यवाणी की। वह एक अच्छा आदमी था, जैसा कि उस शीर्षक से दिखाई देता है जो परमेश्वर ने उसे दिया था 'मेरा सेवक, हिल्किय्याह' (व.20)। उसे राजभवन का स्वामी बना दिया गया, एक पद जो प्रधानमंत्री के बराबर है।
परमेश्वर उसके बारे में कहते हैं: ' मैं उसे तेरा अँगरखा पहनाउँगा, और उसकी कमर में तेरी पेटी कसकर बाँधूँगा, और तेरी प्रभुता उसके हाथ में दूँगा। और वह यरूशलेम के रहने वालों और यहूदा के घराने का पिता ठहरेगा। मैं दाऊद के घराने की कुंजी उसके कंधे पर रखूँगा, और वह खोलेगा और कोई बन्द न कर सकेगा; वह बन्द करेगा और कोई खोल न सकेगा' (वव.21-22)।
यह उस 'कूँजी' की परछाई है जो यीशु पतरस और चेलो को देने वाले थे (मत्ती 16:19; 18:18)। उन्हें उसने राज्य की पूँजीयां दी, लेकिन आखिरकार यीशु के पास सभी पूँजीया हैं। प्रकाशितवाक्तय की पुस्तक में, यीशु का वर्णन किया गया है वह व्यक्ति ' जो दाऊद की पूंजी रखता है, जिसके खोले हुए को कोई बन्द नहीं कर सकता और बन्द किए हुए को कोई खोल नहीं सकता ' (प्रकाशितवाक्य 3:7)।
उनकी ओर देखें। अपनी योजनाओं के बारे में उनसे सलाह ले। अपनी सामर्थ पर भरोसा मत कीजिए बल्कि अपने बनाने वाले की ओर देखिये। यीशु पर अपनी निगाहे लगाए रखिए (इब्रानियो 12:2)।
परमेश्वर, मैं आने वाले समय के लिए योजनाओं को आपको सौंपता हूँ...कृपया जो सही नही है उनके लिए दरवाजे बंद कर दीजिए। आपका धन्यवाद कि कोई भी उन योजनाओं के विरूद्ध दरवाजा बंद नहीं कर सकता है जो कि आपकी हैं।
परमेश्वर, सबसे अधिक, मेरी सहायता कीजिए कि आपके साथ अपने घनिष्ठ संबंध में वफादार रहूँ, मेरे मित्र, मेरे राजा और मेरे बनाने वाले के रूप में।
Pippa Adds
नीतिवचन 22:12
'यहोवा ज्ञानी पर दृष्टि करके, उनकी रक्षा करता है'।
परमेश्वर सभी ज्ञान में रूचि रखते हैं, विज्ञान और खोज में भी।
References
जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।
जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)
जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।
इस योजना के बारें में

दुनिया भर में 20 लाख से अधिक अनुमानित प्रयोक्ताओं के साथ, Bible in One Year, एक प्रमुख दैनिक बाइबल पठन की योजना है। प्रत्येक दिन आपको, एक प्साल्म या नीतिवचन पाठ, एक न्यूटेस्टामेंट पाठ और एक ओल्ड टेस्टामेंट पाठ प्राप्त होगा। फिर निकी और पिप्पा गंबेल, अंतर्दृष्टिपूर्ण कमेंटरी प्रदान करते हैं, जो कि बाइबल के साथ-साथ पाठों के बारे में ताज़ा समझ प्रदान करने के लिएपढ़े या सुने जाने के लिए है। निकी लंदन में HTB चर्च के पादरी और Alpha के अग्रदूत हैं।
More
अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।.हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibleinoneyear.org/