काइल आइडलमैन के साथ उड़ाऊ पुत्र रूपांतर ।नमूना

Prodigal Son Transformation With Kyle Idleman

दिन 6 का 7

“क्रिया – उठने का समय”

क्रिया वह क्षेत्र है जहां हम के से कई पीछे रह जाते हैं। हम जानते हैं क्या करना है, हम मंच पर कदम भी रख चुके हैं परन्तु बढ़ ही नहीं पाते। उद्बोधन होना एक बात है, यहां तक कि इस विषय में इमानदार होना भी कि क्या करने की आवश्यकता है, परंतु छलांग लगा कर अगले पड़ाव पर पहुंचना एक बिल्कुल ही अलग बात है। लुका 15:20 में हम एक सरल सा पद पढ़ते हैं जिसने उड़ाऊ पुत्र की कहानी बदल दी। यीशु ने केवल इतना कहा, “वह उठकर…”

उसने तुरंत कार्य किया। वह पहचान गया था कि उठने का समय आ पहुंचा है। कुछ करने का समय आ पहुंचा है। और जब तक हमारी कहानी में भी ऐसा न लिखा हो, “वह उठा,” अथवा “वह उठी,” तब तक कुछ नहीं बदलेगा

यह वह मोड़ है जहां हम में से अनेकों के लिए उ. ई. क्रि. थम जाता है। हमें एक उद्बोधन का अनुभव होता है, हम यह सामर्थ्य भी पाते हैं कि बेरहमी से ईमानदार हों परन्तु वास्तव में कुछ अलग नहीं कर पाते। ईमानदारी व क्रिया के बीच के अंतराल में फंसे हुए हम अपने जीवन का बहुत लंबा भाग बिता देते हैं।

आप यह पढ़ते हुए सोच रहे होंगे, “ मैं आप के साथ सहमत हूं, परंतु इस विषय में कुछ करना नहीं चाहता”

सुनने में यह रूखा या फिर जीर्ण भी लग सकता है; परन्तु सच्चाई यही है कि हमे परमेश्वर का आज्ञापालन करने की आवश्यकता है, तब भी जब हम वह करना चाहते न हों। जब हम बिना प्रेरणा के परमेश्वर का आज्ञापालान करते हैं, हमारी भावनाएं अंततः हमारी क्रियाओं से मेल खाने लगती हैं।

अपनी योजना को दोबारा देखें कि क्या-2 बदलाव आवश्यक हैं। हो सकता है आपने पहले ही किसी पन्ने पर या अपने मन में यह सूची बनाई होगी और आप जानते हैं कि ये क्या हैं। पहला कदम पहचानें, जैसे उडाऊ पुत्र ने किया, जब उसने कहा, “मैं अब उठकर अपने पिता के पास जाऊंगा और उससे कहूंगा…” वह जानता था उसे क्या करना है और उसने वह किया। अपना पहला कदम जानें और उस पर अभी कार्य करें, चाहे आप चाहते हों या नहीं। और आगे चलकर आप पाएंगे कि ऐसे कार्य जो आरंभ में कृत्रिम प्रतीत होते हैं वे परमेश्वर की सहायता से वास्तविक बन सकते हैं।

* क्या आप जाग चुके हैं और अपने प्रति ईमानदारी बरत चुके हैं, परन्तु इनके पश्चात वे कार्य नहीं किए जो अनिवार्य थे? वह पहला कदम क्या है जो आप इस कार्य की ओर उठा सकते हैं?

पवित्र शास्त्र

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

Prodigal Son Transformation With Kyle Idleman

उनकी पुस्तक "AHA" में से लिया गया, काइल आइडलमैन के साथ जुड़ें, जबकि उन्होंने इन ३ तत्वों को खोजा है, जो हमें परमेश्वर के और नज़दीक ले जा सकतें हैं और हमारे जीवन को भलाई के लिए बदल सकतें हैं। क्या आप परमेश्वर के क्षण के लिए तैयार हैं जो सब कुछ बदल सकता है ?

More

इस पाठ योजना को उपलब्ध करवाने के लिए डेविड सी कुक का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, यहाँ आयें: https://davidccook.org/books/