मत्ती 2:9
मत्ती 2:9 पवित्र बाइबल (HERV)
फिर वे राजा की बात सुनकर चल दिये। वह सितारा भी जिसे आकाश में उन्होंने देखा था उनके आगे आगे जा रहा था। फिर जब वह स्थान आया जहाँ वह बालक था, तो सितारा उसके ऊपर रुक गया।
शेयर
मत्ती 2 पढ़िएमत्ती 2:9 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वे राजा की बात मान कर चल दिये। उन्होंने जिस तारे को उदित होते देखा था, वह उनके आगे-आगे चलता रहा, और जहाँ बालक था, उस जगह के ऊपर पहुँचने पर ठहर गया।
शेयर
मत्ती 2 पढ़िएमत्ती 2:9 Hindi Holy Bible (HHBD)
वे राजा की बात सुनकर चले गए, और देखो, जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था, वह उन के आगे आगे चला, और जंहा बालक था, उस जगह के ऊपर पंहुचकर ठहर गया॥
शेयर
मत्ती 2 पढ़िएमत्ती 2:9 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वे राजा की बात सुनकर चले गए, और जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था वह उनके आगे–आगे चला; और जहाँ बालक था, उस जगह के ऊपर पहुँचकर ठहर गया।
शेयर
मत्ती 2 पढ़िए