यहोशुअ 2:6
यहोशुअ 2:6 पवित्र बाइबल (HERV)
(राहाब ने वह सब कहा, लेकिन वास्तव में स्त्री ने उन्हें छत पर पहुँचा दिया था, और उन्हें उस चारे में छिपा दिया था, जिसका ढेर उसने ऊपर लगाया था।)
शेयर
यहोशुअ 2 पढ़िएयहोशुअ 2:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
(राहाब ने गुप्तचरों को घर की छत पर चढ़कर अलसी के डण्ठलों के भीतर छिपा दिया था। उसने अलसी के डण्ठल छत पर सुखाने के लिए फैलाकर रखे थे।)
शेयर
यहोशुअ 2 पढ़िएयहोशुअ 2:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसने उन को घर की छत पर चढ़ाकर सनई की लकडिय़ों के नीचे छिपा दिया था जो उसने छत पर सजा कर रखी थी।
शेयर
यहोशुअ 2 पढ़िएयहोशुअ 2:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसने उनको घर की छत पर चढ़ाकर सनई की लकड़ियों के नीचे छिपा दिया था जो उसने छत पर सजा कर रखी थी।
शेयर
यहोशुअ 2 पढ़िए