1 कुरिन्थियों 4:1-2
1 कुरिन्थियों 4:1-2 पवित्र बाइबल (HERV)
हमारे बारे में किसी व्यक्ति को इस प्रकार सोचना चाहिये कि हम लोग मसीह के सेवक हैं। परमेश्वर ने हमें और रहस्यपूर्ण सत्य सौंपे हैं। और फिर जिन्हें ये रहस्य सौंपे हैं, उन पर यह दायित्व भी है कि वे विश्वास योग्य हों।
1 कुरिन्थियों 4:1-2 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
लोग हमें मसीह के सेवक और परमेश्वर के रहस्यों के प्रबन्धकर्त्ता समझें। अब प्रबन्धकर्त्ता से यह आशा की जाती है कि वह विश्वासपात्र हो।
1 कुरिन्थियों 4:1-2 Hindi Holy Bible (HHBD)
मनुष्य हमें मसीह के सेवक और परमेश्वर के भेदों के भण्डारी समझे। फिर यहां भण्डारी में यह बात देखी जाती है, कि विश्वास योग्य निकले।
1 कुरिन्थियों 4:1-2 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मनुष्य हमें मसीह के सेवक और परमेश्वर के भेदों के भण्डारी समझे। फिर यहाँ भण्डारी में यह बात देखी जाती है कि वह विश्वासयोग्य हो।