निर्गमन 20:3-4, 7-8, 12-17

निर्गमन 20:3-4 HHBD

तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना॥ तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी कि प्रतिमा बनाना, जो आकाश में, वा पृथ्वी पर, वा पृथ्वी के जल में है।

निर्गमन 20:7-8 HHBD

तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना; क्योंकि जो यहोवा का नाम व्यर्थ ले वह उसको निर्दोष न ठहराएगा॥ तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना।

निर्गमन 20:12-17 HHBD

तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहने पाए॥ तू खून न करना॥ तू व्यभिचार न करना॥ तू चोरी न करना॥ तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना॥ तू किसी के घर का लालच न करना; न तो किसी की स्त्री का लालच करना, और न किसी के दास-दासी, वा बैल गदहे का, न किसी की किसी वस्तु का लालच करना॥