उसी में जीवन था और वह जीवन ही दुनिया के लोगों के लिये प्रकाश (ज्ञान, भलाई) था। प्रकाश अँधेरे में चमकता है पर अँधेरा उसे समझ नहीं पाया। परमेश्वर का भेजा हुआ एक मनुष्य आया जिसका नाम यूहन्ना था। वह एक साक्षी के रूप में आया था ताकि वह लोगों को प्रकाश के बारे में बता सके। जिससे सभी लोग उसके द्वारा उस प्रकाश में विश्वास कर सकें। वह खुद प्रकाश नहीं था बल्कि वह तो लोगों को प्रकाश की साक्षी देने आया था। उस प्रकाश की, जो सच्चा था, जो हर मनुष्य को ज्ञान की ज्योति देगा, जो धरती पर आने वाला था।
यूहन्ना 1 पढ़िए
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यूहन्ना 1:4-9
4 दिन
हमारे "ईस्टर क्रूस है" डिजिटल अभियान के साथ ईस्टर की सच्ची भावना का अनुभव करें! यह विशेष कार्यक्रम आपको यीशु की कहानी को लूमो ईस्टर फ़िल्मों की प्रेरणादायक झलकियों के माध्यम से खोजने के लिए आमंत्रित करता है, जो व्यक्तिगत चिंतन, सार्थक वार्तालाप और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करता है | यीशु के जीवन, सेवकाई और उनके दुःखभोग को दर्शाने वाली सामग्री की विशेषता के साथ, यह कार्यक्रम कई भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे सभी पृष्ठभूमि के लोग एक साथ आशा और मुक्ति के संदेश को साझा कर सकें।
पांच दिन
हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
क्रिसमस अपने आप को नज़दीकी से देखने और यह देखने का एक सुन्दर समय होता है कि किस प्रकार से यीशु मसीह के इस धरती पर आने की वास्तविकता हमारे जीवनों को बदल देती है। स्वर्ग ने धरती पर चढ़ाई की और उसे हमेशा के लिए बदल दिया। हमारा जीवन कठिन या दुविधाजनक हो सकता है लेकिन यीशु के साथ रहते हुए वह बेमकसद नहीं हो सकता है।
5 दिन
जबकि हम एडवेंट में प्रवेश कर रहे हैं, यीशु के जन्म उत्सव की प्रतीक्षा और तैयारी कर रहे हैं, क्रिसमस के लिए अपने दिलों को तैयार करते हैं, तो सन्त यूहन्ना के शब्द हमें यीशु के ईश्वरीय स्वभाव और अनन्त अस्तित्व की घोषणा सुनाते हैं, जो हमारे बीच 'अपना डेरा खड़ा करने' के लिए आया था।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो