किन्तु भाईयों, तुम्हें परमेश्वर ने स्वतन्त्र रहने को चुना है। किन्तु उस स्वतन्त्रता को अपने आप पूर्ण स्वभाव की पूर्ति का साधन मत बनने दो, इसके विपरीत प्रेम के कारण परस्पर एक दूसरे की सेवा करो। क्योंकि समूचे व्यवस्था के विधान का सार संग्रह इस एक कथन में ही है: “अपने साथियों से वैसे ही प्रेम करो, जैसे तुम अपने आप से करते हो।” किन्तु आपस में काट करते हुए यदि तुम एक दूसरे को खाते रहोगे तो देखो! तुम आपस में ही एक दूसरे को समाप्त कर दोगे। किन्तु मैं कहता हूँ कि आत्मा के अनुशासन के अनुसार आचरण करो और अपनी पाप पूर्ण प्रकृति की इच्छाओं की पूर्ति मत करो। क्योंकि शारीरिक भौतिक अभिलाषाएँ पवित्र आत्मा की अभिलाषाओं के और पवित्र आत्मा की अभिलाषाएँ शारीरिक भौतिक अभिलाषाओं के विपरीत होती हैं। इनका आपस में विरोध है। इसलिए तो जो तुम करना चाहते हो, वह कर नहीं सकते। किन्तु यदि तुम पवित्र आत्मा के अनुशासन में चलते हो तो फिर व्यवस्था के विधान के अधीन नहीं रहते।
गलातियों 5 पढ़िए
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: गलातियों 5:13-18
पांच दिन
जो की हम स्वतंत्र किए गए हैं, हम जानते हैं की सुसमाचार एक स्वतंत्रता का सन्देश है। हम खोए हुए थे, लेकिन अब हम पा लिए गए हैं। हमारी आज़ादी का मकसद है की हम दूसरों को भी आज़ादी दिलाएँगे और परमेश्वर का मिशन भी दुनिया की आज़ादी है। हमारे साथ यह पांच दिन के सफ़र पर चलें और सीखें कैसे खुद को एक सजीव स्वतंत्रता सेनानी बनाये रखे।
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।
20 दिन
"केवल विश्वास के द्वारा" हम बचाए जाते हैं, न कि मोक्ष के उपहार के योग्य होने के लिए हम जो कुछ भी करते हैं उससे नहीं - यह गलातियों को लिखे पत्र का स्पष्ट और सीधा संदेश है। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, तो गलातियों के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
7 Days
Taken from his New York Times bestselling book "Crazy Love," Francis Chan delves deep into God's amazingly crazy love for us, and what our appropriate response to such a love should look like. But he doesn't stop there, challenging us to reflect on God's greatness and the huge difference between His eternal majesty and our temporary lives here on earth.
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो