इब्रानियों 1

1
परमेश्‍वर हम से अपने पुत्र द्वारा बोला है
1प्राचीन काल में परमेश्‍वर बारम्‍बार और विविध रूपों में हमारे पूर्वजों से नबियों द्वारा बोला था। 2परन्‍तु वर्तमान अन्‍तिम युग में वह हम से पुत्र द्वारा बोला है। उसने उस पुत्र के द्वारा समस्‍त विश्‍व की सृष्‍टि की और उसी को सब कुछ का उत्तराधिकारी नियुक्‍त किया है।#भज 2:8; यो 1:3; कुल 1:16; मत 21:38; प्रज्ञ 7:22 3यह पुत्र, परमेश्‍वर की महिमा का प्रतिबिम्‍ब और उसके तत्‍व का प्रतिरूप#1:3 शब्‍दश:, “छाप”। है। यह पुत्र अपने#1:3 अथवा, “उसके”। शक्‍तिशाली शब्‍द द्वारा समस्‍त सृष्‍टि को बनाये रखता है। उसने मनुष्‍यों को पापों से शुद्ध किया और वह उच्‍च स्‍वर्ग में महामहिम परमेश्‍वर की दाहिनी ओर विराजमान हुआ।#इब्र 9:14,26; 2 कुर 4:4; कुल 1:15; मक 16:19; प्रज्ञ 7:25-26; 8:1 4उसका पद स्‍वर्गदूतों से ऊंचा ठहरा; क्‍योंकि जो नाम उसे उत्तराधिकार में मिला है, वह उनके नाम से कहीं अधिक श्रेष्‍ठ है।#फिल 2:9
परमेश्‍वर का पुत्र स्‍वर्गदूतों से श्रेष्‍ठ है
5क्‍या परमेश्‍वर ने कभी किसी स्‍वर्गदूत से यह कहा, “तू मेरा पुत्र है, आज मैंने तुझे उत्‍पन्न किया है” और “मैं उसके लिए पिता बन जाऊंगा और वह मेरा पुत्र होगा”?#इब्र 5:5; भज 2:7; 2 शम 7:14; प्रे 13:33 6फिर वह अपने पहलौठे को संसार के सामने प्रस्‍तुत करते हुए कहता है, “परमेश्‍वर के समस्‍त स्‍वर्गदूत इसकी आराधना करें”,#रोम 8:29; भज 97:7; व्‍य 32:43 (यू. पाठ) 7जब कि वह स्‍वर्गदूतों के विषय में यह कहता है, “वह अपने दूतों को पवन बनाता है और अपने सेवकों को धधकती आग।”#भज 104:4 (यू. पाठ) 8किन्‍तु पुत्र के विषय में, “हे परमेश्‍वर! तेरा सिंहासन युग-युगों तक बना रहता है और तेरा राजदण्‍ड न्‍याय का अधिकारदण्‍ड है।#भज 45:6-7 9तूने धर्म का पक्ष ले कर अधर्म से बैर किया है, इसलिए हे परमेश्‍वर! तेरे परमेश्‍वर ने तुझे तेरे साथियों के ऊपर उठा कर आनन्‍द के तेल से तेरा अभिषेक किया है।”#यश 61:1,3 10और फिर, “हे प्रभु! तूने आदि में पृथ्‍वी की नींव डाली। आकाश तेरे हाथों का कार्य है।#भज 102:25-27 (यू. पाठ) 11वे तो नष्‍ट हो जायेंगे, किन्‍तु तू बना रहता है। वे सब वस्‍त्र की तरह पुराने हो जायेंगे। 12तू चादर की भाँति उन्‍हें समेट लेगा। वे वस्‍त्र की तरह बदल दिये जायेंगे, किन्‍तु तू एकरूप रहता है और तेरे वर्षों का अन्‍त नहीं होगा।” 13क्‍या उसने स्‍वर्गदूतों में किसी से कभी यह कहा, “तू तब तक मेरी दाहिनी ओर बैठ, जब तक मैं तेरे शत्रुओं को तेरे चरणों की चौकी न बना दूँ?”#भज 110:1 14क्‍या सब स्‍वर्गदूत परिचारक नहीं हैं जो उन लोगों की सेवा के लिए भेजे जाते हैं, जो मुक्‍ति के उत्तराधिकारी होंगे?#भज 34:7; 91:11; तोब 12:14-15

वर्तमान में चयनित:

इब्रानियों 1: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।