व्‍यवस्‍था-विवरण 23

23
धर्मसभा से बहिष्‍कृत लोग
1‘जिस पुरुष के अण्‍ड-कोष कुचल गए हैं, अथवा जिनका लिंग काट दिया गया है, वह प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेगा।#यश 56:3-8
2‘दोगला व्यक्‍ति प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेगा : उसकी दसवीं पीढ़ी तक के वंशज भी प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेंगे।
3‘अम्‍मोनी अथवा मोआबी जाति के लोग प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेंगे: उनकी दसवीं पीढ़ी तक के वंशज भी प्रभु की धर्मसभा में कदापि प्रवेश नहीं करेंगे;#नह 13:1-2 4क्‍योंकि जब तू मिस्र देश से निकला था तब वे मार्ग में तेरे पास रोटी और पेय-जल लेकर नहीं आए थे। उन्‍होंने तुझे श्राप देने के लिए मेसोपोटामिया देश के पतोर नगर के बओर के पुत्र बिलआम को किराये पर बुलाया था।#गण 22:5-6 5परन्‍तु तेरा प्रभु परमेश्‍वर बिलआम की बात सुनने को इच्‍छुक नहीं था। अत: उसने तेरे लिए श्राप को आशिष में बदल दिया, क्‍योंकि तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझसे प्रेम करता था। 6तू आजीवन इनके कल्‍याण और स्‍मृद्धि की इच्‍छा कभी मत करना।
7‘तू एदोमी जाति के व्यक्‍ति से घृणा मत करना, क्‍योंकि वह तेरा भाई है। तू मिस्र निवासी से भी घृणा मत करना, क्‍योंकि तू उसके देश में प्रवासी था। 8इनके बच्‍चे, जो तीसरी पीढ़ी में उत्‍पन्न होंगे, वे प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश कर सकेंगे।
युद्ध-शिविर में शुद्धता की आवश्‍यकता
9‘जब तू अपने शत्रुओं से युद्ध करने जाएगा और पड़ाव डालेगा, तब सब प्रकार की बुराई से अपने को दूर रखना। 10यदि तेरे मध्‍य ऐसा व्यक्‍ति है जो रात में स्‍वाभाविक वीर्यपात के कारण अशुद्ध हो गया है तो वह पड़ाव के बाहर जाएगा। वह पड़ाव के भीतर नहीं आएगा। 11वह सन्‍ध्‍या के समय स्‍नान करेगा। तत्‍पश्‍चात् सूर्यास्‍त होने पर वह पड़ाव के भीतर प्रवेश कर सकेगा।
12‘तू पड़ाव के बाहर एक शौच-स्‍थान बनाना, और शौच के लिए वहीं जाया करना। 13तू अपने अस्‍त्र-शस्‍त्रों में फावड़ा भी रखना। जब तू शौच करने पड़ाव के बाहर जाएगा तब फावड़े से मिट्टी खोदना और अपने मल को ढांप देना। 14तेरा प्रभु परमेश्‍वर तेरी रक्षा करने, और तेरे शत्रुओं को तेरे हाथ में सौंप देने के लिए तेरे पड़ाव के मध्‍य चलता-फिरता है। इसलिए तेरा पड़ाव निश्‍चय ही स्‍वच्‍छ#23:14 अथवा ‘पवित्र’। रहे। ऐसा न हो कि वह तेरे मध्‍य अशोभनीय वस्‍तु देखे, और तेरे साथ न जाकर लौट जाए।
विभिन्न नियम
15‘जो गुलाम अपने स्‍वामी के पास से भाग कर तेरी शरण में आएगा, उसे उसके स्‍वामी के पास लौटने के लिए विवश मत करना। 16वह तेरे साथ, तेरे मध्‍य रहेगा। जो स्‍थान तेरे नगरों में वह चुनेगा, जो स्‍थान उसे पसन्‍द होगा, वह वहीं निवास करेगा। तू उस पर अत्‍याचार मत करना।
17‘इस्राएली कन्‍याएं देवदासी के रूप में व्‍यभिचार नहीं करेंगी। इस्राएली पुरुष भी पूजागृहों में पुरुष-गमन नहीं कराएंगे। #लेव 19:29 18तू मन्नत के चढ़ावे के लिए अपने प्रभु परमेश्‍वर के गृह में वेश्‍या-वृत्ति की कमाई अथवा पुरुष-गमन की आमदनी मत लाना; क्‍योंकि ये दोनों प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में घृणास्‍पद हैं।#हो 4:14
19‘तू अपने भाई-बन्‍धु को ब्‍याज पर ऋण मत देना, चाहे वह रुपया हो, भोजन-वस्‍तु हो, अथवा ब्‍याज पर दी जाने वाली कोई भी वस्‍तु हो।#लेव 25:36; नि 22:26 20तू विदेशी को ब्‍याज पर ऋण दे सकता है, पर अपने भाई-बन्‍धु को ब्‍याज पर ऋण मत देना। तब तेरा प्रभु परमेश्‍वर उस देश में, जिस पर अधिकार करने के लिए तू वहाँ जा रहा है, तेरे सब काम-धन्‍धों पर आशिष प्रदान करेगा।
21‘जब तू अपने प्रभु परमेश्‍वर के लिए मन्नत मानेगा तब उसको पूर्ण करने में विलम्‍ब मत करना, क्‍योंकि तेरा प्रभु परमेश्‍वर निश्‍चय ही तुझ से लेखा लेगा। यदि तू उसको पूर्ण नहीं करेगा तो तेरे लिए यह पाप होगा।#गण 30:1-16; मत 5:33 22यदि तू मन्नत नहीं मानेगा तो तेरे लिए यह पाप नहीं होगा। 23जो शब्‍द तेरे मुंह से निकलते हैं, उनको पूर्ण करने के लिए सावधान रहना। जो मन्नत स्‍वेच्‍छा से, अपने मुंह से, तूने प्रभु परमेश्‍वर के लिए मानी है, उसको अवश्‍य पूर्ण करना।
24‘जब तू अपने पड़ोसी के अंगूर-उद्यान में जाएगा, तब वहाँ जितनी खाने की इच्‍छा हो, उतनी मात्रा में पेट-भर अंगूर खा सकता है, किन्‍तु अपनी टोकरी में एक भी अंगूर-मत रखना।#मत 12:1 25जब तू अपने पड़ोसी के खड़ी फसल के खेत में जाएगा, तब अपने हाथ से बालें तोड़ सकता है, परन्‍तु तू अपने पड़ोसी की खड़ी फसल पर हंसिया मत चलाना।

वर्तमान में चयनित:

व्‍यवस्‍था-विवरण 23: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।