2 शमूएल 23

23
दाऊद के अन्‍तिम वचन
1ये दाऊद के अन्‍तिम वचन हैं :
‘यिशय के पुत्र दाऊद की वाणी,
परमेश्‍वर द्वारा उच्‍च स्‍थान पर प्रतिष्‍ठित किए
गए व्यक्‍ति की वाणी;
याकूब के परमेश्‍वर के अभिषिक्‍त,
इस्राएली राष्‍ट्र के प्रिय गायक की वाणी।#1 रा 2:1-9
2‘प्रभु का आत्‍मा मेरे द्वारा बोलता है।
उसका शब्‍द मेरी जीभ पर विराजमान है।#2 पत 1:21
3इस्राएल का परमेश्‍वर बोला,
“इस्राएल की चट्टान” ने मुझसे यह कहा :
“मनुष्‍यों पर न्‍यायपूर्वक राज्‍य करने वाला,
परमेश्‍वर की भक्‍ति करते हुए शासन करने
वाला शासक
4मानो सूर्योदय का प्रकाश है,
मेघ-रहित प्रात:कालीन सूर्य का आलोक
है।
वह वर्षा के सदृश है, जो भूमि पर घास
उगाती है।”
5‘मेरा परिवार निस्‍सन्‍देह परमेश्‍वर के विश्‍वास
में सुदृढ़ है।
परमेश्‍वर ने मेरे साथ स्‍थायी विधान स्‍थापित
किया है,
जो सब प्रकार से व्‍यवस्‍थित और अटल है।
वह मेरे सब कल्‍याणप्रद कार्यों को,
मेरी सब इच्‍छाओं को निस्‍सन्‍देह पूर्ण करेगा।#2 शम 7:11-16; यश 55:3
6पर अधम व्यक्‍ति उन निकम्‍मी कंटीली
झाड़ियों के समान हैं,
जिन्‍हें हाथों से एकत्र नहीं कर सकते।
7जिन्‍हें कोई भी हाथ से स्‍पर्श नहीं करता;
किन्‍तु उन्‍हें लोहे की छड़ से,
भाले की नोक से
उठाकर आग में झोंक देते हैं।’
दाऊद के महायोद्धा
8ये दाऊद के महायोद्धाओं के नाम हैं : तहकमोन रहने वाला योशेब-बशेबेत। वह तीन महायोद्धाओं का नायक था। उसने आठ सौ सैनिकों से एक साथ युद्ध किया था और उन्‍हें कुल्‍हाड़ी से मार डाला था।#1 इत 11:10-41 9उसके बाद एलआजर था। वह अहोही गोत्र के दोदो का पुत्र था। वह तीन महायोद्धाओं में से एक था। वह पस-दम्‍मीन में#23:9 मूल में ‘ललकारने में’ दाऊद के साथ था, जब पलिश्‍ती सेना वहाँ युद्ध के लिए एकत्र हुई थी, और इस्राएली सैनिक पीछे हट गए थे। 10किन्‍तु वह युद्ध में डटा रहा, उसने पलिश्‍तियों को इतना मारा कि उसका हाथ थक गया और ऐंठ कर तलवार से चिपक गया। उस दिन प्रभु ने उसे महाविजय प्रदान की। यद्यपि इस्राएली सैनिक उसके पास वापस आए, तथापि वे केवल मरे हुए पलिश्‍तियों को लूटने के लिए आए थे।
11उसके बाद हरार नगर के रहने वाले आगै का पुत्र शम्‍मा था। एक बार पलिश्‍ती सेना लही में युद्ध के लिए एकत्र हुई। वहाँ मसूर का एक खेत था। इस्राएली सैनिक पलिश्‍ती सेना से डरकर भागे। 12किन्‍तु शम्‍मा खेत के मध्‍य में खड़ा हो गया। उसने खेत की रक्षा की। उसने पलिश्‍तियों को मारा। प्रभु ने उसे महाविजय प्रदान की।
13तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा फसल की कटनी के आरम्‍भिक दिनों में निकले। वे दाऊद के पास अदूल्‍लाम गुफा में आए। पलिश्‍ती सैन्‍य-दल रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए था।#1 शम 22:1; 2 शम 5:18 14उस समय दाऊद गढ़ में था। पलिश्‍तियों की रक्षक-सेना बेतलेहम में थी। 15दाऊद ने उत्‍कण्‍ठा से कहा, ‘कौन मुझे बेतलेहम के प्रवेश-द्वार के कुएँ से पीने के लिए पानी लाकर देगा?’ 16तब ये तीन महायोद्धा पलिश्‍ती पड़ाव को चीर कर बेतलेहम के प्रवेश-द्वार के कुएँ पर पहुँचे। उन्‍होंने कुएँ से पानी खींचा। वे पानी लेकर दाऊद के पास आए। परन्‍तु दाऊद ने पानी पीने से इन्‍कार कर दिया। उसने पानी को प्रभु के सम्‍मुख उण्‍डेल दिया। 17उसने कहा, ‘प्रभु मुझसे यह कार्य कदापि न कराए। यह उन मनुष्‍यों का रक्‍त है जो अपने प्राण को हथेली पर रखकर गए थे।’ अत: उसने उस पानी को नहीं पिया। उन तीन महायोद्धाओं ने ऐसे ही कार्य किए थे।
18सरूयाह का पुत्र और योआब का भाई अबीशय तीस योद्धाओं का नायक था। एक बार उसने केवल भाले से शत्रु सेना के तीन सौ सैनिकों से युद्ध किया और उन्‍हें मार डाला था। इस प्रकार तीस योद्धाओं#23:18 मूल में ‘तीन महायोद्धाओं’, में अपना नाम प्रसिद्ध किया था। 19वह तीस योद्धाओं में सबसे अधिक प्रसिद्ध था। वह उनका नायक बन गया था। परन्‍तु वह तीन महायोद्धाओं के बराबर नहीं था।
20यहोयादा का पुत्र बनायाह महाबली पुरुष था। वह कबसएल नगर का रहने वाला था। उसने बड़े-बड़े काम किए थे। उसने मोआब देश के दो महाबलवान योद्धाओं#23:20 अथवा, “अरिएल के दो पुत्रों” , का वध किया था। एक दिन, जब बर्फ गिर रही थी, वह एक गड्ढे में उतरा। उसने वहाँ एक सिंह को मार डाला। 21उसने एक दैत्‍याकार मिस्री योद्धा को भी मारा था। मिस्री के हाथ में भाला था। परन्‍तु बनायाह हाथ में मात्र डण्‍डा लेकर उसके पास गया। उसने मिस्री के हाथ से भाला छीन लिया, और उसी भाले से उसका वध कर दिया।
22बनायाह ने ये कार्य किए थे, और इस प्रकार तीस योद्धाओं में अपना नाम प्रसिद्ध किया था। 23वह तीस योद्धाओं में प्रसिद्ध था, परन्‍तु तीन महायोद्धाओं के बराबर नहीं था। दाऊद ने उसे अपने अंगरक्षकों का नायक नियुक्‍त किया था।
24योआब का भाई असाहएल तीस योद्धाओं में से एक था। शेष योद्धाओं के नाम हैं : बेतलेहम के दोदो का पुत्र एलहानन; 25हरोद-वासी शम्‍मा; हरोद-वासी एलीका; 26पल्‍टी वंशीय हेलस; तकोअ निवासी इक्‍केस का पुत्र ईरा; 27अनातोत-वासी अबीएजर; हूशाह-वासी मबून्नय; 28अहोह-वासी सलमोन; नटाफाह-वासी महरई; 29नटाफाह-वासी बानाह का पुत्र हेलेद; बिन्‍यामिन क्षेत्र के गिबआह नगर के रीबय का पुत्र इत्तय; 30पिर्आतोन नगर का बनायाह; बरसाती नदी गाअश के तट पर रहने वाला हिद्दय; 31बेत-अराबाह का अबी-अलबोन; बहूरिम का अजमावेत; 32शालबोन का एलयहबा; गिमसो का याशेन#23:32 मूल में, ‘याशेन के पुत्र’। ; 33हरार के शम्‍मा का पुत्र योनातन; हरार के शारर का पुत्र अहीम; 34बेत-मअकाह के अहसबय का पुत्र एलीपेलट; गिलो के अहीतोफल का पुत्र एलीआम; 35कर्मेल का हेस्रो; अरब का पारय; 36सोबा के नातन का पुत्र इगआल; गाद का बानी; 37अम्‍मोन जाति का सेलक; बएरोत नगर का नहरय। यह सरूयाह के पुत्र योआब का शस्‍त्र-वाहक था। 38यत्तिर नगर का ईरा; यत्तिर नगर का गारेब; 39हित्ती जाति का ऊरियाह। कुल सैंतीस योद्धा।

वर्तमान में चयनित:

2 शमूएल 23: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।