इसके विपरीत उसका उल्लास याहवेह की व्यवस्था का पालन करने में है, उसी का मनन वह दिन-रात करता रहता है. वह बहती जलधाराओं के तट पर लगाए गए उस वृक्ष के समान है, जो उपयुक्त ऋतु में फल देता है जिसकी पत्तियां कभी मुरझाती नहीं. ऐसा पुरुष जो कुछ करता है उसमें सफल होता है. किंतु दुष्ट ऐसे नहीं होते! वे उस भूसे के समान होते हैं, जिसे पवन उड़ा ले जाती है. तब दुष्ट न्याय में टिक नहीं पाएंगे, और न ही पापी धर्मियों के मण्डली में. निश्चयतः याहवेह धर्मियों के आचरण को सुख समृद्धि से सम्पन्न करते हैं, किंतु दुष्टों को उनका आचरण ही नष्ट कर डालेगा.
स्तोत्र 1 पढ़िए
सुनें - स्तोत्र 1
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: स्तोत्र 1:2-6
पांच दिन
एक आशीषित और बहुतायत का प्रतिफल प्राप्त करना सही निवेश करने के साथ शुरू होता है। यदि आप एक नए मसीही हैं, तो आपके विश्वास में इससे कोई बड़ा निवेश नहीं है जो आप परमेश्वर के वचन के नियमित अध्ययन करने में कर सकते हैं। इसे हर दिन प्रभावी ढंग से पढ़ने, समझने और लागू करने में आपकी सहायता करने के लिए यहां से शुरुआत करें। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।
7 दिन
यह 7 दिन का मार्गदर्शक योजना हमें विश्वास के बारे में सिखाती है कि, हम कैसे विश्वास में आगे बढ़ सकते हैं, परमेश्वर के राज्य की सेवकाई के लिए। क्या आप चाहते है कि आप के अन्दर जन समूह आंदोलन को देखने का विश्वास हो? तो ज़रूर इस पुस्तक को आज ही पढ़े और अपने विश्वास को आगे बढ़ाए।
10 दिन
अपनी बाइबल ऑडियो अध्ययन यात्रा की शुरुआत महत्वपूर्ण अध्ययन संबंधी दैनिक मार्गदर्शिका और परमेश्वर के वचनों से चयनित छंदों के साथ करें। बाइबल पढ़ने में अपना अधिकतम समय बिताना सीखें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो