निर्गमन 20:3-4, 7-8, 12-17
निर्गमन 20:3-4 HSS
“मेरे अलावा तुम किसी दूसरे को ईश्वर नहीं मानोगे. तुम अपने लिए न तो आकाश की, न पृथ्वी की, और न जल की किसी वस्तु की मूर्ति बनाना.
निर्गमन 20:7-8 HSS
तुम याहवेह, अपने परमेश्वर के नाम का गलत इस्तेमाल नहीं करोगे, क्योंकि याहवेह उस व्यक्ति को बिना दंड दिए नहीं छोड़ेंगे, जो याहवेह का नाम व्यर्थ में लेता है. शब्बाथ को पवित्र दिन के रूप में मानने को याद रखो.
निर्गमन 20:12-17 HSS
तुम अपने पिता एवं अपनी माता का आदर करना, ताकि वह देश, जो याहवेह तुम्हारे परमेश्वर, तुम्हें देनेवाले हैं, उसमें तुम बहुत समय तक रह पाओ. तुम मानव हत्या नहीं करना. तुम व्यभिचार नहीं करना. तुम चोरी नहीं करना. तुम अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी गवाही नहीं देना. तुम अपने पड़ोसी के घर का लालच नहीं करना; तुम अपने पड़ोसी की पत्नी का लालच नहीं करना; न किसी सेवक, सेविका का; अथवा उसके बैल अथवा गधे का—उसकी किसी भी वस्तु का लालच नहीं करना.”


