1
मत्ती 27:46
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
लगभग तीन बजे यीशु ने ऊँची आवाज़ में पुकारकर कहा,“एली, एली, लमा शबक्तनी?” जिसका अर्थ है,“हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
तुलना
खोजें मत्ती 27:46
2
मत्ती 27:51-52
और देखो, मंदिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया, और पृथ्वी हिल गई और चट्टानें तड़क गईं; तथा कब्रें खुल गईं और सोए हुए बहुत से पवित्र लोगों के शरीर जिलाए गए
खोजें मत्ती 27:51-52
3
मत्ती 27:50
तब यीशु ने फिर ऊँची आवाज़ से चिल्लाकर अपना प्राण त्याग दिया।
खोजें मत्ती 27:50
4
मत्ती 27:54
जब शतपति और उसके साथ यीशु का पहरा देनेवालों ने भूकंप और उन घटनाओं को देखा तो अत्यंत डर गए और कहने लगे, “सचमुच, यह परमेश्वर का पुत्र था।”
खोजें मत्ती 27:54
5
मत्ती 27:45
दिन के बारह बजे से लेकर तीन बजे तक सारे देश पर अंधकार छाया रहा।
खोजें मत्ती 27:45
6
मत्ती 27:22-23
पिलातुस ने उनसे पूछा, “फिर मैं उस यीशु का, जो मसीह कहलाता है, क्या करूँ?” सब ने कहा, “उसे क्रूस पर चढ़ाया जाए!” उसने कहा, “क्यों, उसने क्या बुराई की है?” परंतु वे और भी अधिक चिल्लाकर कहने लगे, “उसे क्रूस पर चढ़ाया जाए!”
खोजें मत्ती 27:22-23
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो