1
मत्ती 26:41
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो; आत्मा तो तैयार है परंतु देह दुर्बल है।”
तुलना
खोजें मत्ती 26:41
2
मत्ती 26:38
तब उसने उनसे कहा,“मेरा मन बहुत उदास है, यहाँ तक कि मैं मरने पर हूँ; तुम यहीं ठहरो और मेरे साथ जागते रहो।”
खोजें मत्ती 26:38
3
मत्ती 26:39
फिर थोड़ा आगे बढ़कर वह मुँह के बल गिरा और यह प्रार्थना करने लगा,“हे मेरे पिता, यदि संभव हो तो यह कटोरा मुझसे टल जाए; फिर भी जैसा मैं चाहता हूँ वैसा नहीं, बल्कि जैसा तू चाहता है, वैसा ही हो।”
खोजें मत्ती 26:39
4
मत्ती 26:28
क्योंकि यहवाचा का मेरा वह लहू है जो बहुतों के पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।
खोजें मत्ती 26:28
5
मत्ती 26:26
जब वे भोजन कर रहे थे तो यीशु ने रोटी ली और आशिष माँगकर तोड़ी और शिष्यों को देकर कहा,“लो, खाओ; यह मेरी देह है।”
खोजें मत्ती 26:26
6
मत्ती 26:27
फिर उसने कटोरा लेकर धन्यवाद दिया और उन्हें देकर कहा,“तुम सब इसमें से पीओ
खोजें मत्ती 26:27
7
मत्ती 26:40
फिर वह शिष्यों के पास आया और उन्हें सोते हुए पाया, उसने पतरस से कहा,“क्या तुम मेरे साथ एक घड़ी भी न जाग सके?
खोजें मत्ती 26:40
8
मत्ती 26:29
मैं तुमसे कहता हूँ, अब से मैं अंगूर का यह रस उस दिन तक कभी न पीऊँगा जब तक मैं उसे अपने पिता के राज्य में तुम्हारे साथ नया न पीऊँ।”
खोजें मत्ती 26:29
9
मत्ती 26:75
तब पतरस को यीशु की कही वह बात स्मरण आई,“मुरगे के बाँग देने से पहले तू तीन बार मेरा इनकार करेगा।” और वह बाहर जाकर फूट फूटकर रोया।
खोजें मत्ती 26:75
10
मत्ती 26:46
उठो, हम चलें! देखो मुझे पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।”
खोजें मत्ती 26:46
11
मत्ती 26:52
तब यीशु ने उससे कहा,“अपनी तलवार म्यान में वापस रख, क्योंकि वे सब जो तलवार चलाते हैं, तलवार से नाश होंगे।
खोजें मत्ती 26:52
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो