1
मत्ती 18:20
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
क्योंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं, वहाँ मैं उनके बीच में होता हूँ।”
तुलना
खोजें मत्ती 18:20
2
मत्ती 18:19
मैं तुमसे फिर कहता हूँ कि यदि तुममें से दो जन पृथ्वी पर एक मन होकर किसी विषय पर कुछ भी माँगें, तो वह मेरे पिता की ओर से जो स्वर्ग में है, उनके लिए पूरी होगी।
खोजें मत्ती 18:19
3
मत्ती 18:2-3
तब उसने एक बच्चे को अपने पास बुलाकर उसे उनके बीच में खड़ा किया और कहा :“मैं तुमसे सच कहता हूँ, यदि तुम न फिरो और बच्चों के समान न बनो, तो तुम स्वर्ग के राज्य में कभी प्रवेश नहीं कर पाओगे।
खोजें मत्ती 18:2-3
4
मत्ती 18:4
इसलिए जो कोई अपने आपको इस बच्चे के समान नम्र बनाता है, वही स्वर्ग के राज्य में बड़ा है।
खोजें मत्ती 18:4
5
मत्ती 18:5
जो कोई ऐसे किसी एक बच्चे को मेरे नाम से ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण करता है।
खोजें मत्ती 18:5
6
मत्ती 18:18
“मैं तुमसे सच कहता हूँ, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बाँधोगे वह स्वर्ग में बँध जाएगा, और जो कुछ तुम पृथ्वी पर खोलोगे वह स्वर्ग में खुल जाएगा।
खोजें मत्ती 18:18
7
मत्ती 18:35
यदि तुममें से प्रत्येक अपने भाईको मन से क्षमा नहीं करेगा, तो मेरा स्वर्गिक पिता भी तुम्हारे साथ ऐसा ही करेगा।”
खोजें मत्ती 18:35
8
मत्ती 18:6
“परंतु जो कोई मुझ पर विश्वास करनेवाले इन छोटों में से किसी एक के भी ठोकर का कारण बनता है, उसके लिए अच्छा होता कि एक बड़ी चक्की का पाट उसके गले में लटकाकर समुद्र की गहराई में डुबा दिया जाता।
खोजें मत्ती 18:6
9
मत्ती 18:12
तुम क्या सोचते हो? यदि किसी मनुष्य के पास सौ भेड़ें हों, और उनमें से एक भटक जाए, तो क्या वह उन निन्यानवे को पहाड़ों पर छोड़कर उस भटकी हुई को जाकर नहीं ढूँढ़ता?
खोजें मत्ती 18:12
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो