1
मत्ती 4:4
पवित्र बाइबल
HERV
यीशु ने उत्तर दिया, “शास्त्र में लिखा है, ‘मनुष्य केवल रोटी से ही नहीं जीता बल्कि वह प्रत्येक उस शब्द से जीता है जो परमेश्वर के मुख से निकालता है।’”
तुलना
खोजें मत्ती 4:4
2
मत्ती 4:10
फिर यीशु ने उससे कहा, “शैतान, दूर हो! शास्त्र कहता है: ‘अपने प्रभु परमेश्वर की उपासना कर और केवल उसी की सेवा कर!’”
खोजें मत्ती 4:10
3
मत्ती 4:7
यीशु ने उत्तर दिया, “किन्तु शास्त्र यह भी कहता है, ‘अपने प्रभु परमेश्वर को परीक्षा में मत डाल।’”
खोजें मत्ती 4:7
4
मत्ती 4:1-2
फिर आत्मा यीशु को जंगल में ले गया ताकि शैतान के द्वारा उसे परखा जा सके। चालीस दिन और चालीस रात भूखा रहने के बाद जब उसे भूख बहुत सताने लगी
खोजें मत्ती 4:1-2
5
मत्ती 4:19-20
यीशु ने उनसे कहा, “मेरे पीछे चले आओ, मैं तुम्हें सिखाऊँगा कि लोगों के लिये मछलियाँ पकड़ने के बजाय मनुष्य रूपी मछलियाँ कैसे पकड़ी जाती हैं।” उन्होंने तुरंत अपने जाल छोड़ दिये और उसके पीछे हो लिये।
खोजें मत्ती 4:19-20
6
मत्ती 4:17
उस समय से यीशु ने सुसंदेश का प्रचार शुरू कर दिया: “मन फिराओ! क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट है।”
खोजें मत्ती 4:17
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो