1
मत्तियाह 4:4
सरल हिन्दी बाइबल
HSS
येशु ने उसे उत्तर दिया, “मनुष्य का जीवन सिर्फ भोजन पर नहीं, बल्कि परमेश्वर के मुख से निकले हुए हर एक शब्द पर भी निर्भर है.”
तुलना
खोजें मत्तियाह 4:4
2
मत्तियाह 4:10
इस पर येशु ने उसे उत्तर दिया, “हट, शैतान! दूर हो! क्योंकि लिखा है, तुम सिर्फ प्रभु अपने परमेश्वर की ही आराधना और सेवा किया करो.”
खोजें मत्तियाह 4:10
3
मत्तियाह 4:7
उसके उत्तर में येशु ने उससे कहा, “यह भी तो लिखा है तुम प्रभु अपने परमेश्वर को न परखो.”
खोजें मत्तियाह 4:7
4
मत्तियाह 4:1-2
इसके बाद पवित्र आत्मा के निर्देश में येशु को बंजर भूमि ले जाया गया कि वह शैतान द्वारा परखे जाएं. उन्होंने चालीस दिन और चालीस रात उपवास किया. उसके बाद जब उन्हें भूख लगी
खोजें मत्तियाह 4:1-2
5
मत्तियाह 4:19-20
येशु ने उनसे कहा, “मेरा अनुसरण करो—मैं तुम्हें मनुष्यों के मछुआरे बनाऊंगा.” वे उसी क्षण अपने जाल छोड़कर येशु का अनुसरण करने लगे.
खोजें मत्तियाह 4:19-20
6
मत्तियाह 4:17
उस समय से येशु ने यह उपदेश देना प्रारंभ कर दिया, “मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग-राज्य पास आ गया है.”
खोजें मत्तियाह 4:17
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो