निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यहोशू 4:1 से संबंधित हैं

सब याद रखना जो भगवान ने किया है
5 दिन
भविष्य की ओर देखना हमारी प्राकृतिक/स्वभाविक प्रवृति है, लेकिन हमें अतीत को नहीं भूलना चाहिए। आप आज जो भी हैं, आपका व्यक्तित्व, उसे ऐसा आकार देने में परमेश्वर ने जो भी किया है, उन्ही बातों को याद दिलाने के लिए, पाँच दिन की यह योजना तैयार की गई है। प्रत्येक दिन, आपको बाइबिल का एक अंश और संक्षिप्त अध्ययन दिया जाएगा जो आपको उन तमाम महत्वपूर्ण बातों को, याद दिलाने में आपकी सहायता करेंगी, जो आपने मसीह के साथ चलते हुए अनुभव कीं हैं।

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।