3 यूहन्ना 1
1
शुभकामनाएँ
1प्राचीन, प्रिय गयुस को, जिससे मैं सच्चा प्रेम करता हूँ।
2हे प्रिय, मैं प्रार्थना करता हूँ; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों में उन्नति करे, और भला चंगा रहे।
3क्योंकि मैं बहुत आनन्दित हुआ, जब भाई आए और तेरे सत्य की गवाही दी, जैसे तू सत्य पर चल रहा है।
4मुझे इससे बढ़कर और कोई आनन्द नहीं, कि मैं सुनूँ, कि मेरे बच्चे सत्य पर चल रहे हैं।
उदारता के लिये सराहना
5हे प्रिय, तू विश्वासयोग्य कार्य कर रहा है जब कभी भी तू भाइयों के लिए काम करता है, और अजनबियों के लिए भी।
6उन्होंने कलीसिया के सामने तेरे प्रेम की गवाही दी थी। तू उन्हें उनकी यात्रा पर भली प्रकार से ऐसे विदा करना जैसे परमेश्वर के योग्य है,
7क्योंकि वे उस नाम के लिये निकले हैं, और अन्यजातियों से कुछ नहीं लेते।
8इसलिए हमें ऐसों का स्वागत करना चाहिए, जिससे हम सत्य के लिए सहकर्मी हों।
दियुत्रिफेस और दिमेत्रियुस
9मैंने कलीसिया को कुछ लिखा था; पर दियुत्रिफेस जो उनमें सबसे बड़ा बनना चाहता है, हमें ग्रहण नहीं करता।
10इस कारण से, जब भी मैं आऊँगा, तो उसके कामों की जो वह कर रहा है, सुधि दिलाऊँगा, दुष्ट बातों से हम पर दोष लगाता है; और इस पर भी सन्तोष न करके, भाइयों को ग्रहण नहीं करता, और जो ऐसा करना चाहते हैं, वह उन्हें रोकता और कलीसिया से निकाल देता है।
11हे प्रिय, बुराई के नहीं, पर भलाई के अनुयायी हो। जो भलाई करता है, वह परमेश्वर की ओर से है; पर जो बुराई करता है, उसने परमेश्वर को नहीं देखा।
12दिमेत्रियुस की सब के द्वारा, और स्वयं सत्य के द्वारा भी गवाही दी गई: और हम भी गवाही देते हैं, और तू जानता है, कि हमारी गवाही सच्ची है।
अन्तिम शुभकामनाएँ
13मेरे पास तुझे लिखने को बहुत कुछ है; पर मैं तुझे स्याही और कलम से लिखना नहीं चाहता।
14पर मुझे आशा है कि तुझ से शीघ्र भेंट करूँगा: और हम मुँह से मुँह बात करेंगे:
15तुझे शान्ति मिलती रहे। मित्र तुझे नमस्कार करते हैं। मित्रों के नाम लेकर नमस्कार कर।
נבחרו כעת:
3 यूहन्ना 1: HLT
הדגשה
שתפו
העתק
רוצים לשמור את ההדגשות שלכם בכל המכשירים שלכם? הירשמו או היכנסו
CC by SA 4.0