जानो, बढ़ो, दिखाओ: यूहन्ना 15 पर मनन -Jaano, Badho, Dikhao: Yoohanna 15 Par MananMuestra

दिन 15 प्रेम का नतीजा
आयत 16 तुमने मुझे नहीं चुना, बल्कि मैंने तुम्हें चुना है और नियत किया है कि तुम जाओ और सफल बनो। मैं चाहता हूँ कि तुम्हारी सफलता बनी रहे
आयतें 16 और 17 इसी विषय का सार हैं। यीशु ने जो पहले कहा, उसी का निचोड़ बता रहा है, यानी, हमारी कहानी की शुरुआत किसने की। हमारे जीवन के लिए उसकी योजना है, वह चाहता है कि हम उपजाऊ बने और वह हमें हमारे विशेषाधिकारों की याद दिलाता है जो हमें उसमें होने के कारण मिले हैं।
यह फल क्या है जिसकी यीशु बात कर रहा है
हमारी फलवंतता से सहज रूप से जुड़ा है हमारा एक दूसरे से प्रेम करना। यीशु जानबूझकर दाखलता और डालियों को जोड़ता है। मुझे लगता है अगर हम रुक कर अपने जीवनों पर और हमारे कलीसिया के अनुभव पर नजर डालें तो आप सहमत होंगे कि सबसे कठिन बातों में से एक है संबंधों से निपटना। मैंने पाया है कि मेरे आस्था सफर में यह सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र रहा है और यही कारण है कि मैं दो साल तक इस अध्याय के मनन में बनी रही हूं। हम निराश होते, चोट खाते, अपमानित होते, दुर्व्यवहार किए जाते, गालियां दिए जाते, धोखा दी जाते हैं। हां, यह सब मसीहियों के बीच होता है।
तो हम इसका सामना कैसे करें, हम क्या करें?
हम में से ज्यादातर प्यार नामक इस चीज पर आकर लड़खड़ा जाते हैं। बहुत कम लोगों ने सैद्धांतिक अंतर के कारण कलीसिया छोड़ी है पर बहुत सारे लोगों ने चोट पहुंचने और अनसुलझे मुद्दों के कारण छोड़ी है। कलीसिया में बहुत सारी फूट पड़ी है क्योंकि लोगों ने प्यार करने को प्रथम नहीं रखा।
यहीं पर हम ठोकर खाते हैं और यीशु जानता था। बहुत सारे लोग अपने आसपास जी रहे मसीहियों को देखकर मसीहियत को मापने की गलती करते हैं। यह बेकार है। हमारा सत्य का स्तर है परमेश्वर का वचन। किसी कलीसिया को लोगों के जीने के आधार पर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि आप भी उसके और उसकी कमियों के भाग।
परमेश्वर के वचन को देखें कि वह आपको झगड़े, असहमति, चोट और अन्याय में किस तरह प्रतिसाद देने के लिए कहता है।
कभी-कभी मुझे लगता है कि हम मसीही एक दूसरे पर बहुत भारी जुआ लाद देते हैं - सिद्धता का। हम उम्मीद करते हैं कि सभी हमारे साथ बिल्कुल सही व्यवहार करें जबकि हम खुद को इतनी छूट दे देते हैं कि हम रेखा से बिल्कुल दूर होते हैं!!!
देखिए यह विषय पत्रियों में लगातार चलता है। पौलुस लगातार मसीहियों हो प्यार और एकता में रहने के लिए कहता है।
जब यह होता है, तो हम लंबे समय तक टिकने वाला फल लाते हैं (आयत 16)। हमारे जीवन में कई तरह के फल हो सकते हैं। यीशु सिर्फ एक तरह का फल चाहता है - टिकने वाला फल।
वचन उल्लेख
यूहन्ना 15:16-17
Escrituras
Acerca de este Plan

कुछ समय से परमेश्वर मुझे दोबारा यूहन्ना 15 के पास ले आ रहा है। इन हालातों में यह मेरे पावों के लिए दीपक और रास्ते के लिए ज्योति बन गया है। मैं आपको आमंत्रित करती हूं इन वचनों के कुछ मुख्य विषयों पर मनन करने; जानने, बढ़ने, और प्रेम करने के लिए। English Title: Know, Grow, Show - Reflections on John 15 by Navaz DCruz
More
Planes relacionados

Mejor Equilibrio Entre Trabajo Y Vida en El Matrimonio

Disciplina Que Da Vida

Un Camino De Integridad: 5 Días Con Juan El Bautista

Fortalece Tu Fe #1- El Llamado

El Descanso Que No Sabías Que Necesitabas

Cansado De No Ser Yo

La Vida Del Justo

Corazón De Huérfano vs Corazón De Hijo

Aprendiendo a Vivir Con Sabiduría en Cada Estación De La Vida
