Logo de YouVersion
Ícono Búsqueda

जानो, बढ़ो, दिखाओ: यूहन्ना 15 पर मनन -Jaano, Badho, Dikhao: Yoohanna 15 Par MananMuestra

जानो, बढ़ो, दिखाओ: यूहन्ना 15 पर मनन -Jaano, Badho, Dikhao: Yoohanna 15 Par Manan

DÍA 1 DE 18

   

दिन 1 

एक रूपरेखा 

क्या आप एक मरते हुए व्यक्ति के आखरी शब्दों को अहमियत देंगे? शायद आप कहें इस पर निर्भर करता है कि कौन और किस से कह रहा है। सही! मेरे पिता के आखरी शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं लेकिन एक अजनबी के बिल्कुल भी नहीं। 

संबंध शब्दों को वजन और अर्थ देते हैं। वह शब्द हमारे बाकी के पूरे जीवन पर प्रभाव डाल सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर वह किसी का अंतिम वसीयतनामा हो किसी दूर के रिश्तेदार के नाम या यूं कहें कि आपके नाम। 

जैसे मैं यूहन्ना 15 पढ़ रही थी, मुझे एहसास हुआ कि यूहन्ना 15 की शुरुआत लाल अक्षरों से है। जिसका अर्थ है कि यह यीशु का अपने चेलों के साथ बातचीत का जारी रखना है। 

इसकी शुरुआत कहां से हुई? मैं इसका पीछा करते हुए यूहन्ना 13 पर पहुंची, जो कि एक और बुनियादी अध्याय है: सेवा करने पर एक महान अध्याय और इसका अंत अध्याय 17 में उसके साथ होता है जिसे हम यीशु की “महायाजकीय प्रार्थना” कहते हैं। इसके तुरंत बाद, वह गतसमने के बाग में जाता है और पकड़वाया जाता है। इसीलिए, यीशु के अपने चेलों से कहे अंतिम शब्दों की शुरुआत अध्याय 13 से होती है और अध्याय 17 में संपूर्ण होती है। उसकी बताइ बातें बहुत ही जरूरी होंगी। 

अध्याय 13 भी बहुत ही जरूरी अध्याय है क्योंकि यहां यीशु अपने क्रूसीकरण से पहले अपने चेलों के साथ फसह के पर्व का भोजन करता है; जिसे हम आमतौर पर “अंतिम भोज” कहते हैं। वह उनसे बात करता है: एक दूसरे की सेवा करने, यहूदा के धोखा देने, और पतरस के इनकार करने के बारे में। ये बातें काफी भारी हैं। 

आगे अध्याय 14 में वह उन्हें उनके उसके साथ सदा रहने की भावी आशा के बारे में बताते हुए हौंसला देता है। यीशु फिर एक बार उन्हें बता रहा है कि वही  पिता की ओर एकमात्र मार्ग है। अब वह अपने आप के बारे में स्पष्ट बता रहा है। वह उन्हें पवित्र आत्मा का वादा देने के बारे में भी बताता है। 

फिर हम अध्याय 15 में आते हैं जहां वह पिता के और उसके बीच घनिष्ठ एकता की बात से यीशु और हमारे बीच घनिष्ठ एकता की बात की ओर बढ़ता है

जब हम यीशु के बहुत करीब होते हैं, तब हम पिता के भी बहुत करीब होते हैं (क्योंकि पिता यीशु में है, और यीशु पिता में है यूहन्ना 14:10) यह बहुत ही अद्भुत है! अध्याय 16 में वह समझाता है पवित्र आत्मा के कार्य के बारे में और यह कि उन्हें उसके मृत्यु, पुनरुत्थान और स्वर्गारोहण के बाद क्या उम्मीद करनी चाहिए। 

वचन उल्लेख

यूहन्ना 13:1-5

यूहन्ना 13: 31-35

यूहन्ना 14:15-21

Acerca de este Plan

जानो, बढ़ो, दिखाओ: यूहन्ना 15 पर मनन -Jaano, Badho, Dikhao: Yoohanna 15 Par Manan

कुछ समय से परमेश्वर मुझे दोबारा यूहन्ना 15 के पास ले आ रहा है। इन हालातों में यह मेरे पावों के लिए दीपक और रास्ते के लिए ज्योति बन गया है। मैं आपको आमंत्रित करती हूं इन वचनों के कुछ मुख्य विषयों पर मनन करने; जानने, बढ़ने, और प्रेम करने के लिए। English Title: Know, Grow, Show - Reflections on John 15 by Navaz DCruz

More