निर्गमन 20:9-10
निर्गमन 20:9-10 HINCLBSI
तू छ: दिन तक परिश्रम करना, अपने सब कार्य करना। किन्तु सातवां दिन तेरे प्रभु परमेश्वर का विश्राम दिवस है। इसलिए तू, तेरे पुत्र-पुत्री, सेवक-सेविका, तेरे पशु और तेरे नगरों में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति उस दिन कोई कार्य न करें।





