Logo de YouVersion
Icono de búsqueda

निर्गमन 17:11-12

निर्गमन 17:11-12 HINCLBSI

जब-जब मूसा अपना हाथ ऊपर उठाते तब-तब इस्राएली जीतते। किन्‍तु जब वह अपना हाथ नीचे कर लेते तब अमालेक जाति जीत जाती। मूसा के हाथ थक गए। अतएव हारून और हूर ने एक पत्‍थर लिया और उसको नीचे रखा। मूसा उस पर बैठ गए। हारून और हूर उनके हाथ संभाले रहे; एक उनकी बाईं ओर था, दूसरा दाहिनी ओर। अत: उनके हाथ सूर्यास्‍त तक उठे रहे।